Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeदुनिया भर कीसंघ के सभी प्रांत प्रचारक 11 जुलाई को गुंटूर में मिलेंगे

संघ के सभी प्रांत प्रचारक 11 जुलाई को गुंटूर में मिलेंगे

नई दिल्‍ली: राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के सभी प्रांत प्रचारक 11 जुलाई को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में जुटने वाले हैं. आरएसएस के सभी प्रांत प्रचारक गुंटूर जिले के अंतर्गत आने वाले नुतक्‍की गांव में आयोजित होने वाली प्रांत प्रचारक बैठक में हिस्‍सा लेंगे. यह बैठक 11 जुलाई से शुरू होकर 13 जुलाई तक चलेगी.

आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत भी स्‍थानीय और राष्‍ट्रीय स्‍तर के अधिकारियों के साथ इस बैठक में मौजूद रहेंगे. सर संघ चालक मोहन भागवत इस बैठक में शामिल होने के लिए आज सुबह विजयवाड़ा पहुंच चुके हैं.

संघ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आज सुबह विजयवाड़ा पहुंचने के बाद सरसंघ चालक मोहन भागवत ने सबसे पहले कनकदुर्गा देवी के दर्शन किए. उन्‍होंने बताया कि गुंटूर में होने वाली इस बैठक में किसी न ही बड़े निर्णय की संभावना है और न ही इस बैठक में कोई प्रस्‍ताव पारित किया जाएगा.

मौजूदा कार्यक्रम के तहत बैठक में संगठन के कार्यों पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी. संभावना जताई जा रही है बैठक के दौरान संघ शिक्षा वर्ग और अखिल भारतीय अधिकारियों के यात्रा योजना पर विचार विमर्श हो सकता है. उन्‍होंने बताया कि इस बैठक में करीब 200 से अधिक स्‍वयं सेवकों के शामिल होने की संभावना है.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार