Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeखेल की दुनियाबोरिवली खेल महोत्सव से किशोरों का सर्वांगीण विकास : सुनील राणे

बोरिवली खेल महोत्सव से किशोरों का सर्वांगीण विकास : सुनील राणे

मुंबई : बोरिवली स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोशिएशन द्वारा आयोजित बोरिवली खेल महोत्सव का शानदार उद्घाटन जनरल अरुण कुमार वैद्य मैदान एम एच बी ग्राउंड , गोराई रोड बोरीवली में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपाल शेट्टी (सांसद , उत्तर मुंबई) और सुनील राणे आमदार , बोरिवली उपस्थित रहे। २७ नवंबर से ५ दिसम्बर तक चलने वाले बोरिवली खेल महोत्सव में क्रिकेट , बॉलीबॉल , स्केटिंग , ताई क्वांडो , बाकसिंग , जूडो कराटे , किक बाक्सिंग़ , मैराथन , सायकलिंग मैराथन , फ़ुटबाल , कैरम , मल्लखांब , फेंटिस , तलवारबाजी साहित बॉडी बिल्डिंग की विविध खेल प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले बोरिवली खेल महोत्सव की पहले दिन शनिवार को बॉक्सिंग , ताइक्वांडो के साथ सम्पन्न हुई । इस प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागियों में भाग लिया।

बोरिवली खेल महोत्सव के अधिकतर कार्यक्रम एम एच बी ग्राउंड , गोराई रोड में आयोजित किया जाएगा सिर्फ़ सायकल मैराथन, मैराथन रनिंग, गोराई जेट्टी से बोरिवली स्टेशन में मध्य आयोजित किया जाएगा साथ ही इस अवसर पर आमदार सुनील राणे ने कहा कि हमें युवाओं और किशोर के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा सोचना चाहिए। बोरिवली खेल महोत्सव मे खेल प्रेमियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

बोरिवली खेल महोत्सव एक ऐसा आयोजन है जो प्रतिभागियों में खेलों के प्रति एक उत्साह संचारित करेगा। बोरीवली की जनता के लिए स्वास्थ्य , सुधार , सौंदर्यीकरण के साथ खेल महोत्सव भी क्षेत्र के विकास को एक नयी दिशा देगा। हम प्रतिभाशाली छात्रों को राज्य और राष्ट्र स्तर पर भी प्रमोट करंगे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार