Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeदुनिया मेरे आगेनोटबन्दी के मुद्दे पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लगी छात्र अदालत

नोटबन्दी के मुद्दे पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लगी छात्र अदालत

इलाहाबाद / केंद्र सरकार के नोटबन्दी के फैसले को आज एक महीने का समय पूरा हो गया । फैसले के विरोध में जहाँ एक ओर दिल्ली में विपक्ष ने काला दिवस मनाया । वहीं दूसरी ओर संगम नगरी इलाहाबाद स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय में ‘छात्र अदालत’ का आयोजन किया गया । इसका आयोजन आल इंडिया डीएसओ ने किया लेकिन कैम्पस में तमाम आयोजनों की तरह ये कार्यक्रम भी विरोध की राजनीति चढ़ गया ।

आपको बता दें कि कार्यक्रम अपने पूर्वनियोजित समय से ही शुरू हुआ और तीन जजों की संयुक्त खंडपीठ के समक्ष नोटबन्दी के फैसले के विपक्ष में जिरह कर रहे वकील द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने के साथ अदालत की कार्यवाही शुरू हुई । नोटबन्दी के फैसले पर दोनों वकीलों ने अपनी अपनी दलीले पेश की और सबूत के तौर पर दर्जनो छात्रों ने पक्ष और विपक्ष में अपनी अपनी राय रखीं । अदालत की कार्यवाही ठीक ठाक चल ही रही थी कि कुछ छात्रों ने यह आरोप लगाते हुए भारत माता के नारे लगाने शुरू कर दिए कि हमें अपना पक्ष रखने से क्यों रोका जा रहा । इसी बीच दोनों गुटों के समर्थक आपस में भिड़ते नजर आये लेकिन बीचबचाव के बाद स्थिति सामान्य हुई लेकिन छात्र अदालत की कार्यवाही फिर नही शुरू हो पाई ।

तीन सदस्यीय जजों की खंडपीठ का निर्णय छात्रों के बीच नही आ पाया । अचानक हुए इस विरोध के बीच छात्र इन्तजार करते रहे कि शायद छात्र अदालत शायद पुनः शुरू हो लेकिन ऐसा नही हुआ । छात्र नेता और आल इंडिया डीएसओ के जिला पदाधिकारी भीमसिंह चंदेल ने नवप्रवाह.कॉम से बात करते हुए कहा कि ,’नोटबन्दी के फैसले पर छात्रों की रे जानने के उद्देश्य से हमने छात्र अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया था और कार्यक्रम ठीक चल रहा था लेकिन बीच में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ छात्र कार्यकर्तायों ने भारत माता के नारों के साथ उपद्रव करना शुरू कर दिया जिस कारण कार्यक्रम बन्द करना पड़ा । उन्होंने कहा कि आल इंडिया डीएसओ ने इस उद्देश्य के साथ कार्यक्रम रखा था उसको प्राप्त किया है और छात्रों ने जिस प्रकार से पूरे कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया वो भी काबिलेतारीफ है ।

बहरहाल इलाहाबाद विश्वविद्यालय कैम्पस में होने वाले किसी भी कार्यक्रम में दो गुटों में आपसी विरोध होना आम बात हो गई है लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न ये है कि क्या कैम्पस यूँही तमाम छात्र संगठनों के आपसी नूरा कुश्ती का अखाड़ा बना रहेगा ? या सभी आपसी विवाद छोड़कर छात्र हितों को प्राथमिकता देना शुरू करेंगे ! ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।
Attachments area

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार