Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeदुनिया मेरे आगेमुसाफ़िर हूँ यारों

मुसाफ़िर हूँ यारों

आप तीन तीन फ़्लाइट बदल कर अठारह घंटे का सफ़र करके किसी सुदूर देश के छोटे से अनजान ग्रामीण इलाक़े में निपट अकेले जा रहे हों , इलाक़ा भी ऐसा जिसके बारे में न कभी आपने ना कभी आपके इष्ट मित्रों ने सुना हो , यही नहीं अपने होस्ट से न कभी मिले न इन्हें पहले से जानते हों , इसे क्या कहेंगे : निपट दीवानगी .

ऐसा ही कुछ मेरे साथ पूर्व-जावा प्रान्त के बेन्यूबाँगी की यात्रा करते समय हुआ , यह इंडोनेशिया का सुदूर इलाक़ा है . जकार्ता पहुँच कर मैंने कई लोगों से बेन्यूबाँगी के बारे में पता किया , अधिकांश लोगों को पता नहीं है कि यह इलाक़ा उन्ही के देश में है .

जब मैं वहाँ पहुँचा उस इलाक़े को एक्सप्लोर किया तो लगा सचमुच एक स्वर्ग सरीखे द्वीप में पहुँच गया होऊँ.

इलाक़े के लोग मुस्लिम हैं पर उनके जीवन से जुड़ी हर चीज़ भारतीय संस्कृतिमय है वो चाहे लोगों के या फिर जगह के नाम हों या फिर उनकी लोक नृत्य परम्परा सब हमारे देवी देवताओं से जुड़ी है . जिस युवती को मेरे साथ सहयोगी अधिकारी के रूप से लगाया गया उसका नाम लक्ष्मी था . अन्य सहयोगी मेघवती कृष्णा सब की सब धर्म से मुस्लिम ! स्थानीय माल का नाम रामायण ! अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान मुझे लोक नृत्य का शो भी देखने का मौक़ा मिला , उनके सभी प्रसंग रामायण और महाभारत की कथाओं पर आधारित थे .

एक और महत्वपूर्ण घटना का उल्लेख करना चाहूँगा . जब मैं स्थानीय एयरपोर्ट पर उतरा तो पाया वहाँ का भवन बहुत छोटा सा था . चाय काफ़ी की छोटी सी दुकान एयरपोर्ट के द्वार के सामने थी . मैंने सोचा एक कप काफ़ी पी लूँ , अधेड़ उम्र की दुकान की स्वामिनी ने मेरे से प्रश्न वाचक मुद्रा में कहा अमिताभ बच्चन , मैं समझ नहीं पाया , उसने अगला वाक्य दाग दिया शाहरुख़ खान . उसे न हिंदी आती थी न अंग्रेज़ी , बस हिंदी फ़िल्मों की ज़बरदस्त फ़ैन थी , मैं काफ़ी की चुस्की लेता रहा वह मुझे एक एक करके अमिताभ और शाहरुख़ की फ़िल्मों के नाम लेती रही , इशारों से उनके अभिनीत रोल भी करके बताती रही , यही नहीं उसने काफ़ी के पैसे भी नहीं लिए . सचमुच बॉलीवुड इस इलाक़े में बहुत लोकप्रिय है .

बेन्यूबाँगी में ख़ूबसूरती बिखरी पड़ी है वो चाहे पहाड़ियों के मध्य ज्वालामुखी विस्फोट के बाद बनी ख़ूबसूरत क्रेटर लेक हो या फिर पहाड़ की चोटी से रात अंधकार में दिखने वाली विलक्षण ब्लू फायर, या फिर मेरे रिसॉर्ट की खिड़की से समुद्र चैनल के पार बाली द्वीप का नयनाभिराम नजारा –
अद्भुत अद्भुत अद्भुत .

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार