Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeपुस्तक चर्चातीसरे वर्ष की पहली तिमाहीं की हिंदी बेस्टसेलर की घोषणा

तीसरे वर्ष की पहली तिमाहीं की हिंदी बेस्टसेलर की घोषणा

नई दिल्ली 7 अगस्त 2019: दैनिक जागरण एवं नील्सन बुक्सकैन द्वारा २०१९ की दूसरी तिमाही अप्रैल 2019 – जून 2019 की हिंदी बेस्टसेलर सूची की घोषणा साहित्य अकादमी में वरिष्ठ लेखक और स्तंभकार प्रो.पुष्पेश पन्त एवं जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बसंत राठौड़ द्वारा किया गया . यह हिंदी बेस्टसेलर चार श्रेणियों कथा (फिक्शन), कथेतर (नॉन फिक्शन), अनुवाद एवं कविता में जारी हुई. इसके बाद पुष्पेश पन्त, प्रकाशक नीता गुप्ता एवं कथाकार और अनुवादक प्रभात रंजन द्वारा ‘भारतीय भाषा और अनुवाद’ विषय पर परिचर्चा की गयी.

कथा श्रेणी ( फिक्शन) में सुरेन्द्र मोहन पाठक का 300 वाँ उपन्यास एवं विमल सीरिज़ का 43 वाँ उपन्यास ‘कहर’ पहले स्थान पर रहा है. नीलोत्पल मृणाल की ‘औघड़’ एवं ‘डार्क हॉर्स :एक अनकही दास्तान’, लेखक ’सत्य व्यास’ की तीन किताबें ‘बनारस टॉकीज’, ‘चौरसी’ और ‘दिल्ली दरबार’, लेखक गौरव सोलंकी के ‘ग्यारहवीं –A के लड़के’ ,दिव्या प्रकाश दुबे की ‘अक्टूबर जंक्शन’, शंशाक भारतीय की ‘देहाती लड़के’ एवं आशुतोष गर्ग की पुस्तक ‘अवस्थामा : महाभारत का शापित योद्धा’ टॉप 10 में शामिल हैं.

कथेतर ( नॉन फिक्शन) श्रेणी में लेखक अशोक कुमार पाण्डेय की ‘कश्मीरनामा’ इसबार भी शीर्ष पर है . लेखक विजय त्रिवेदी की तीन पुस्तकें ‘बीजेपी: कल,आज और कल’ ,’हार नही मानूंगा: अटल जीवन गाथा’ ,’यदा यदा ही योगी’ ,अभिनेता आशुतोष राणा की ‘मौन मुस्कान की मार’ लेखक अजीत भारती की‘बकर पुराण’ शीर्ष 10 में हैं.

अनुवाद श्रेणी में चेतन भगत ‘द गर्ल इन रूम 105-एक अनलव स्टोरी शीर्ष पर है.लेखिका अरुंधती रॉय ‘एक था डॉक्टर एक था संत’, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ‘गोपालगंज से रायसीना’, रुचिर शर्मा की ‘डेमोक्रेसी ओन द रोड : लोकतंत्र वाया सड़क मार्ग’-भारत की 25 साल की चुनावी यात्राओं का निचोड़, प्रानॉय रॉय और दोराब रु सोपारीवाला द्वारा लिखित ‘वर्डिक्ट : भारतीय जनादेश- चुनावों का विश्लेषण’ अनुवाद श्रेणी में टॉप 10 जगह बनाने में कामयाब रही हैं. लेखक अमीश त्रिपाठी की ‘सीता –मिथिला की योद्धा’ एवं ‘इंश्वाकू के वंशज’ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मकथा ‘मेरी जीवन यात्रा’ एवं देवदत्त पटनायक ‘मेरी गीता’ भी अनुवाद श्रेणी शीर्ष 10 में हैं.

कविता श्रेणी में भारतीय उर्दू शायर और हिंदी फिल्मों के गीतकार राहत इंदोरी के दो काव्य संकलन ‘नाराज’ और ‘दो कदम और सही’ पहले और दुसरे स्थान पर काबिज हुए हैं . अभिनेता, संगीत निर्देशक, गायक, गीतकार पीयूष मिश्रा की दो पुस्तकें ‘तुम मेरी जान हो रजिया बी’ एवं ‘कुछ इश्क किया कुछ काम किया’ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं . इसके अलवा कविता श्रेणी में गीतकार गुलज़ार , जावेद अख्तर ,मुनव्वर राना , वसीम बरेलवी , गौतम राजऋषि और सार्थक सागर के एक-एक काव्य संकलन इस श्रेणी में जगह बनाने में कामयाब रही हैं .

दैनिक जागरण नील्सन बुकस्केन बेस्टसेलर सूची में कथा, कथेतर, अनुवाद और कविता की 4 श्रेणीयों में 10-10 किताबों की सूची जारी की गयी, यह हिंदी बेस्टसेलर सूची अप्रैल 2019 से जून 2019 तिमाही के बीच में सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों प्रस्तुत करती है.

संपर्क ,
संतोष कुमार
M -9990937676
2 Attachments

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार