नई दिल्ली। भारत के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए गूगल ने एक नई सुविधा शुरू की है। अब मोबाइल पर गूगल सर्च करने वालों को हिंदी और अंग्रेजी के परिणाम एक साथ दिख सकेंगे। बस एक टैब पर क्लिक करके यूजर मनचाहा परिणाम देख सकेंगे।
गूगल इंटरनेशनल सर्च के प्रोडक्ट हेड शेखर शरद ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “भारत में सर्च बिल्कुल रोजमर्रा की जिंदगी जैसा हो जाएगा। जैसे लोग जरूरत के हिसाब से बोलचाल में भाषा बदलते हैं, ऐसे ही सिर्फ एक टैब पर क्लिक करके अपनी पसंद की भाषा में सर्च के नतीजे देख सकेंगे।
उदाहरण के लिए यदि आप अपने पसंदीदा अभिनेता के बारे में कुछ सर्च करना चाहते हैं तो आप अंग्रेजी में लिखकर सर्च कर सकते हैं और तुरंत दूसरे टैब पर क्लिक करके हिंदी के परिणाम देख सकते हैं।”
फिलहाल यूसी ब्राउजर और ओपेरा मिनी पर यह सुविधा नहीं मिलेगी। इस सुविधा का लाभ बिहार, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के यूजर्स को मिलेगा।