मुंबई। यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे द्वारा दादर और अहमदाबाद के बीच गुजरात मेल विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन नम्बर 09201/09202 दादर – अहमदाबाद- दादर गुजरात मेल स्पेशल ट्रेन अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नम्बर 09201दादर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 22 दिसम्बर, 2020 से रोज़ाना दादर से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09202 अहमदाबाद- दादर स्पेशल ट्रेन 21 दिसम्बर, 2020 से रोज़ाना अहमदाबाद से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6.15 बजे दादर पहुॅंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, दहानू रोड, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, महमदाबाद और मणिनगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में Ist AC, AC 2-Tier, AC 3-Tier, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल रहेंगे।
ट्रेन नम्बर 09201 और 09202 के लिए बुकिंग 20 दिसम्बर, 2020 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुलेगी। उपरोक्त ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।