अपना नाटक “मेरा वो मतलब नहीं था” ले कर अनुपम जी पिछले दिनों अमेरिका और कनाडा के दौरे पर थेl जहाँ -जहाँ भी ये नाटक हुआ पूरा हॉल खचा खच भरा रहाl लोगों में उत्साह देखते बनता थाl सभी ने इस नाटक को बहुत पसंद कियाl स्टार प्रमोशन के श्री राजेंद्र जी जो की इस नाटक के नेशनल प्रमोटर हैं, उन्होंने जब ये नाटक भारत में देखा उसी समय उन्होंने निर्णय ले लिया कि वो इस नाटक के नेशनल प्रमोटर बनेंगेl राजेंद्र जी के अपने शहर ह्यूस्टन में लोगों की भरपूर मांग पर इस नाटक के दो शो करवाये गएl
इस नाटक में प्रीतम कुमार चोपड़ा (अनुपम खेर )और हेमा रॉय (नीना गुप्ता )कि कहानी है, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और शादी करना चाहते थेl पर तक़दीर को कुछ और ही मंजूर था। दोनों के माता पिता ने उनकी शादी नहीं होने दीl पूरे नाटक में कहानी परत-दर-परत खुलती जाती है जो लोगों कभी हंसती,कभी रुलाती और कभी सोचने पर मजबूर कर देती हैl अनुपम खेर अपने किरदार को पूरी तरह जीते हैंl ऐसा लगता है वो अनुपम नहीं प्रीतम चोपड़ा ही हैंl नीना गुप्ता ने दो किरदार निभाए हैंl एक हेमा रॉय (प्रीतम कि प्रेमिका ) और दूसरा निगार (प्रीतम की पत्नी ) का दोनों हो रोल उन्होंने बहुत ही खूबी से किया हैl मंच पर नीना जी का सधा अभिनय प्रशंशा के काबिल थाl जहाँ राकेश बेदी का एक जॉगर के रूप में मंच पर बार बार आना और प्रीतम से समय पूछना नाटक को रोचक बनता हैl वहीँ उनकी कहानी दर्शकों को भावुक कर देती हैl राकेश जी ने नाटक के संवाद बहुत ही अच्छे लिखे हैं जैसे “याद करने पर बीता हुआ सुख भी दुःख देता है “ऐसे बहुत से संवाद है जो लोगों को नाटक ख़त्म होने पर भी याद रहते हैं .पूरे अमेरिका में हर जगह ये शो बहुत ही पसंद किया गया।
इसी दौरान अनुपम जी को सम्मान भी मिले जैसे टेक्सस के गवर्नर श्री ग्रेग अब्बोट की तरफ से हियूस्टन के डिप्टी मेयर एड गोंजाल्विज़ ने अभिनेता अनुपम खेर को ऑनर्ड गेस्ट अवार्ड ( Honoured Guest ) दिया l उस समय अनुपम जी के मित्र श्री राजेंद्र जी भी उनके साथ थे टोरंटो कनाडा में अननुपम खेर ने कनाडा के प्रधान मंत्री के मिनिस्ट्री ऑफ़ इमिग्रेशन के क्रिस एलेग्जेंडर के हाथों से विशिष्टता प्रमाण पत्र ग्रहण कियाl
अनुपम जी ने कहा कि ये नाटक लोगों को इसलिए ज्यादा पसंद आरहा है क्योंकि लोग इससे अपने को जोड़ पाते हैंl अपनी ज़िन्दगी के बहुत से अंश देखते हैंl ये नाटक कर के स्वयं मुझे बहुत अच्छा लग रहा हैl क्योंकि मुझे लोगों को खुश करने का मौका मिल रहा हैl इसमें ड्रामा और फिल्म का मिश्रण हैंl .इसका प्रस्तुतीकरण बहुत ही अच्छा हैl शायद इसीलिए लोगों को बहुत पसंद आरहा हैl नाटक का मकसद लोगों को जोड़ना होता हैl इस नाटक को लोग अपने घर ले कर जाते हैंl
अनुपम जी ने सोशल मिडिया को घन्यवाद करते हुए कहा कि आज कल यदि आपने अच्छा काम किया है तो फेसबुक ,ट्विटर के माध्यम से दुनिया के कोने कोने में पहुँच जाता हैl वैसे ही यदि आपने बुरा काम भी किया है तो वो भी दुनिया के कोने कोने में पहुँच जाता हैl अनुपम जी ने आगे कहा कि नाटक तो लोगों ने पसंद किया ही इसके साथ मुझे जो सम्मान मिल रहा है, उसके लिए भी मै सभी का बहुत आभारी हूँ. जैसे .हियूस्टन में ७ अगस्त २०१५ अनुपम खेर दिवस हैl ये एक उपलब्धि है एक छोटे से शहर का लड़का, फोरेज विभाग के क्लर्क के बेटे के नाम से हियूस्टन में दिन हो सकता है तो कुछ भी होसकता हैl मुझे यू एन अम्बेस्डर ऑफ़ जेंडर इक्वलिटी ही फॉर शी बनाया गया हैl कनाडा के प्रधान मंत्री ने मिनिस्ट्री ऑफ़ इमिग्रेशन के क्रिस एलेग्जेंडर को भेजा जिन्होंने मुझे सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस ( certificate of excellence )दिया तो यदि ये हो सकता है तो कुछ भी हो सकता हैl
अनुपम जी से जब उनके ट्वीट के बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वो सब मन के भाव हैं एक ट्वीट जो अभी मैने भेजा नहीं है वो आपको बताता हूँ “अपने रिश्ते और पैसों की कदर एक सामान करें क्योंकि दोनों का कमाना मुश्किल है लेकिन गवाना बहुत आसान हैl “अनुपम जी ने आगे कहा कि आज हो मेरे पब्लिशर का फ़ोन आया कि मेरी किताब “द बेस्ट थिंग अबाउट यू इस यू “का कोरियन अनुवाद प्रकशित हुआ हैl
नेशनल प्रमोटर ,स्टार इंटरटेनमेंट के श्री राजेंद्र जी ने सभी के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद कहा .राजेंद्र जी ने कहा की आज लॉस एंजेलिस में शो समाप्त ही रहा है, इसलिए वो थोड़ा भावुक भी हो रहे हैंl इस नाटक में लोग अपनी छवि देखते हैंl पूरे देश में लोगों का प्यार मिला हैl उन्होंने आगे कहा कि वो ऐसे ही अच्छे शो लाते रहे हैं और लाते रहेंगेl