Tuesday, January 7, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिअनुष्का शुक्ला ने आईजीएससी-2021 शूटिंग में जीता रजत पदक

अनुष्का शुक्ला ने आईजीएससी-2021 शूटिंग में जीता रजत पदक

भोपाल। एनसीसी एमपी एवं सीजी निदेशालय जबलपुर द्वारा इंटर ग्रुप शूटिंग चैंपियनशिप-2021 का आयोजन जबलपुर में 9 से 15 सितंबर 2021 तक किया गया। इसमें 04 एम.पी. बटालियन, भोपाल एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की कैडेट अनुष्का शुक्ला को शूटिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। अनुष्का शुक्ला ने एनसीसी भोपाल ग्रुप का नेतृत्व करते हुए पीप साइट प्रोन पोजीशन में हिस्सा लिया। इसमें कुल 60 कैडेटों ने हिस्सा लिया।

एमसीयू के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट श्री मुकेश कुमार चौरासे ने बताया कि कैडेट अनुष्का शुक्ला बहुत ही मेहनती और उत्कृष्ट विद्यार्थी हैं। उन्होंने एमसीयू एनसीसी के प्रयासों से शूटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस प्रशिक्षण में सीनियर अंडर ऑफिसर श्री अभय पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही है। आईजीसी शूटिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त होने पर कैडेट- अनुष्का शुक्ला को कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ते हुए एमसीयू ने एनसीसी को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया है। अब विद्यार्थी एनसीसी को एक पाठ्यक्रम के रूप में भी चुन सकेंगे। एमसीयू की एनसीसी ट्रूप युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने हेतु हमेशा से ही प्रोत्साहित रहा है।

कुलसचिव

(डॉ. अविनाश वाजपेयी)

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार