राष्ट्रीय क्लेट रिज़ल्ट में प्रथम स्थान पर आ कर जयपुर की अनुष्का ने राजस्थान गौरव बढ़ाया। यह परीक्षा देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की परीक्षा के लिए आयोजित की जाती है। घोषित परिणाम में जयपुर की क्लेट प्रेप संस्थान की छात्रा अनुष्का जैन ने 150 में से 110 अंक प्राप्त कर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 22 वीं रैंक प्राप्त की। अनुष्का पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी आर. सी. जैन की पोती है। इनके पिता नितिन जैन जयपुर में जलदाय विभाग में अधीक्षण अभियंता हैं।
अनुष्का ने बताया कि वे प्रारम्भ से ही मेघावी रही है और सेकेंडरी बोर्ड में भी 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। वे अपनी सफलता का क्षेत्र माता – पिता की प्रेरणा और प्रतिदिन नियमित अध्यन को देती हैं। अध्यन के अलावा पेंटिंग करना और अंग्रेजी नोवल पढ़ना इनकी विशेषता अभिरुचि है।