देश के जाने-माने वरिष्ठ टीवी पत्रकार अर्णव गोस्वामी के न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ ने सफलतापूर्वक अपना एक साल पूरा कर लिया है। देशभर में यह चैनल 6 मई, 2017 को लॉन्च हुआ था, लेकिन चैनल के एक साल का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा कहा जा सकता है क्योंकि शुरुआती दौर में एक तरफ इसके नाम को लेकर विवाद हुआ, तो उसके बाद अपने स्टिंग के जरिए चैनल विवादों में रहा। लेकिन तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करने के बाद भी चैनल ने वो सफलता हासिल की, जो किसी नए चैनल के लिए एक सपना भर है। लॉन्चिंग के पहले हफ्ते के भीतर ही चैनल ने बार्क (BARC) के टेलिविजन रेटिंग में टॉप पर जगह बना ली और पचास हफ्तों तक वह नंबर-1 पॉजिशन पर बरकरार रहा।
पिछले एक साल में अर्णव गोस्वामी का ये नया चैनल कई प्रतिष्ठित अंग्रेजी न्यूज चैनलों से आगे निकलकर मीडिया की दुनिया में नए कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब रहा। प्राइम टाइम के समय पर आने वाले अरनब गोस्वामी का डिबेट शो ‘Arnab Goswami on The Debate’ मीडिया गलियारों में लगातार चर्चा का विषय बना रहा। कुल मिलाकर एक साल में अरनब गोस्वामी, उनके सीईओ विकास खनचंदानी और रिपब्लिक टीवी की पूरी टीम ने जो जी तोड़ मेहनत की उसका सफल परिणाम इस नई कंपनी ने एक साल में देखा है।
साभार- http://samachar4media.com/ से