दिल्ली में अपनी स्थिति जमा लेने के बाद, अरविंद केजरीवाल अब देश के दूसरे प्रदेशों में पांव पसारने की तैयारी शुरू कर रहे हैं , और इसके लिए उनकी पार्टी ने सीधे उत्तर प्रदेश का रूख किया है| आम आदमी पार्टी के मिशन यूपी की वजह भी वही लगती है जो राष्ट्रीय राजनीति में मान्यता बन चुकी है कि प्रधानमंत्री पद का रास्ता यूपी से होकर ही गुजरता है|
आखिर भाजपा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने भी तो उत्तर प्रदेश का ही रूख किया था शायद अरविंद केजरीवाल भी वही राह अपनाना चाहते है | वैसे यह नयी बात नहीं है इसके पहले भी अरविंद केजरीवाल वाराणसी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की सियासी नदी में 2014 में भी डुबकी लगा ही चुके हैं और उसमें विफल रह चुके है | अब दिल्ली विधान सभा में प्रचंड जीत ने उनके हौसलों को नयी बुलंदी दी है | अब नयी तैयारी जोरदार लग रही है| मिशन को अंजाम देने के मकसद से अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद कमांडर लखनऊ पहुंच भी चुके हैं | सूबे के आप नेताओं के साथ रणनीतियों को लेकर लम्बी चर्चा भी कर चुके हैं|
उत्तर प्रदेश से पहले संजय सिंह महाराष्ट्र के दौरे पर थे और मुंबई की प्रेस वार्ता में ही प्रशांत किशोर के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की संभावना जतलाई थी | मुंबई में ही मुंबई महानगर पालिका चुनावों में भागीदारी को लेकर संजय सिंह ने कहा था कि अब उनकी पार्टी हड़बड़ी में कोई भी काम नहीं करने वाली है| खबर ये भी है कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में पहले छोटे यानि निकाय चुनावों में खुद को आजमाना चाहती है , ताकि आगे के लिए रणनीति बने जा सकें | 2014 के आम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 430 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और नतीजे आये तो पता चला 409 सीटों पर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी | पर अब वह अपनी स्थिति मजबूत समझ रही है क्योकि दिल्ली विधान सभा में उसके विधायकों में से 1 5 मूल रूप से उत्तर प्रदेश के है | यही कारण है कि दिल्ली के बाद विधानसभा चुनाव की सबसे नजदीकी तो बिहार की है और उसके बाद पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों की, लेकिन आम आदमी पार्टी की नजर उत्तर प्रदेश पर अभी से जा टिकी है |
पार्टी ने आप को विस्तार देने के मकसद से सदस्यता अभियान शुरू किया है| 23 फरवरी से 23 मार्च तक चलने वाले अभियान के तहत उसका सपना एक करोड़ लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा || आप पार्टी के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात में एक-एक लाख से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं और इस तरह 12 दिन में 16 लाख से ज्यादा लोग आप के मिस्ड कॉल नंबर पर फोन कर चुके हैं| दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के दिन ही आप ने एक नंबर जारी किया था ताकि जो लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं वो मिस कॉल दे सकें|मिशन यूपी के तहत पार्टी केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल का यूपी के गांव-गांव घूम कर प्रचार करने की तैयारी कर रही है |दिल्ली विधान सभा की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा भी था कि अब काम की राजनीति शुरू हो चुकी है और बाकी सब नहीं चलेगा | केजरीवाल सरकार के शिक्षा, चिकित्सा, बिजली और पानी के क्षेत्र में कार्य से जुड़े जिस विकास मॉडल के जरिये आम आदमी पार्टी को दिल्ली में ऐतिहासिक जीत मिली है |केजरीवाल सरकार के उस विकास माडल का अब आम आदमी पार्टी यूपी के गांव-गांव में आजमाना चाहती है | अब देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी के विकास मॉडल के किले को फ्री बिजली पानी का लोलीपॉप कितना भेद पाता है ?
ASHOK BHATIA
HON.SECRETARY
VASAI ROAD YATRI SANGH
A / 001 , VENTURE APARTMENT ,NEAR REGAL, SEC 6, LINK ROAD , VASANT NAGARI ,
VASAI EAST -401208
DIST – ( PALGHAR MAHARASHTRA )
MOB. 09221232130