<p><span style="line-height:1.6em">मुंबई। महामानव परम पूज्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने देश के तमाम गरीबों का दु:ख निवारण करते हुए द्रारिद्र, विषमता जाति-भेद आदि को खत्म करने के लिए अहिंसा के मार्ग से क्रांति करके, बौध्द धर्म का स्वीकार किया| 14 अक्टूबर अशोका विजयादशमी के दिन मानव मुक्त्ति का मार्ग दिखानेवाले और कोटि-कोटि दलित समाज के जीवन में प्रगति, कल्याण लाने के लिए, उनके योगदान प्रति कृतज्ञता भाव प्रगट करने के उद्देश से उनके क्रांति के प्रति स्मरण और उनके स्मृति को अभिवादन करने के लिए सारे देशभर से लाखों की तादाद में लोग दीक्षाभूमि नागपुर में आते है | इन सभी लोगों को अत्यावश्यक सेवा, सुविधा सरकार उपलब्ध कराती है | विविध कामगार संघटन जैसे सामाजिक संगठन, अनाज, जल और मेडीकल सेवाएं उपलब्ध कराती है|</span><br />
<br />
इंडियन ऑयल कंपनी और इंडियन ऑयल रिज़्व्हर्ड कॉटेगरीज एन्ड मॉयनोरिटीज एम्प्लाईज असोसिएशन के सहयोग से इस साल दि. 13 अक्टूबर को दीक्षाभूमि, नागपुर में मुफ्त चश्मा वितरण, चिकित्सा सेवा भोजन सेवाएं उपलब्ध कराएगी|</p>
<p>इस सेवा के लिए इंडियन ऑईल कं. लि. के तरफ से रु. 1,00,000/- (रु.एक लाख मात्र) का योगदान प्राप्त हुआ है | हम कंपनी के श्री एस. कृष्णाप्रसाद, मुख्य लाईसन अधिकारी एस सी /एस टी, श्री एस.एस. बेदी, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन), श्री एस. सतीया वाघेश्वरन, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री एम कालीकृष्णा (सी.सी) इनके आभारी है |</p>
<p><span style="line-height:1.6em">सदर कामगार संघटन के राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रपाल बौध्द, श्री संदेश घोलप, श्री शाम कांबळे, श्री विश्वास आढाव, श्री राम आरोळकर, श्री सुरेंद्र माने, श्री एस साळवे, श्री एस एस तागडे, श्री एल सी आवळे, श्री एम एस भिडे, श्री संतोष राकटेके, श्री एस रंगारी, श्री पराग डोंगरे, श्रीमती स्मिता कांबळे सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महत्त्व पूर्ण योगदान दिया |</span></p>
.