मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके खबरों में रहे विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने एक बार फिर विवादास्पद ट्वीट किया है। कुछ दिन पहले मीडिया को 'प्रेस्टिट्यूट' कहने वाले सिंह ने इस बार नया जुमला उछाला है- 'सुपारी जर्नलिज़म।'
सोमवार सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर किए गए ट्वीट में श्री सिंह ने लिखा, 'ताकतवर शब्द 'सुपारी जर्नलिज़म' सुझाने के लिए शुक्रिया।' इसके आगे उन्होंने राजदीप सरदेसाई का नाम लिखते हुए कहा, अब लोग इन जैसे कई लोगों को पहचान सकेंगे।
श्री सिंह ने अपनी बात को 'प्रचारित' करने के लिए तेजिंदर पाल बग्गा का सहारा लिया है। उन्होंने ट्वीट के आखिर तेजिंदर बग्गा को लिखा है, 'प्लीज इसे लोकप्रिय बनाओ।'
तेजिंदर बग्गा वही शख्स है, जिसने आम आदमी पार्टी के सदस्य प्रशांत भूषण की पिटाई कर दी थी। इसके अलावा भी वह कई मौकों पर विवादों में रहा है।
वीके सिंह ने फिर औकात दिखाई बिकाउ मीडिया वालों को
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES