Friday, January 24, 2025
spot_img
Homeटेली गपशपमहर्षि दयानंद सरस्वती पर टीवी धारावाहिक बनाएंगे बाबा रामदेव

महर्षि दयानंद सरस्वती पर टीवी धारावाहिक बनाएंगे बाबा रामदेव

बाबा रामदेव अब एक टीवी सीरियल बनाना चाहते हैं। बाबा रामदेव का ये शो कैसा होगा, यह भी बड़ी दिलचस्प बात होगी। बहरहाल, रामदेव योग पर नहीं, बल्क‍ि एक महान हस्ती पर टीवी सीरियल बनाना चाहते हैं। इससे पहले छोटे पर्दे पर चाणक्य, टीपू सुल्तान, शिवाजी, झांसी की रानी जैसे बायोपिक टीवी सीरियल बनाए जा चुके हैं, इसलिए बाबा रामदेव के मन में सवाल उठा है कि इतने सीरियल बनने के बाद भी आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की जिंदगी को आज तक पर्दे पर क्यों नहीं उतारा गया है। बस यही बात उन्हें अच्छी नहीं लगी है और खुद ही इस शो की तैयारी में लग गए हैं।

स्वामी दयानंद के जीवनी पर आधारित सीरियल का नाम ‘विद्रोही संन्यासी’ बताया जा रहा है। फिलहाल इस शो की स्क्र‍िप्ट पर काम चल रहा है। हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि स्वामी दयानंद के रोल के लिए मॉडल शिवेंद्र ओम सैनिओल के साथ कुछ सीन भी शूट कर लिए गए हैं। अगर मीडिया खबरों की मानें तो स्वामी विवेकानंद पर बनने वाली इस शो के 52 एपिसोड तैयार किए जाएंगे। खबर यह भी है जल्द ही इसका टेलिकास्ट सोनी चैनल पर किया जाएगा और इसकी शूट‌िंग लगभग आधी हो गई है। इसके ल‌िए फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ करार किया गया है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार