Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचबाबा रामदेव अब दूध, दही, पनीर और छाछ भी बेचेंगे

बाबा रामदेव अब दूध, दही, पनीर और छाछ भी बेचेंगे

अपनी दवाओं और रीटेल प्रोडक्ट्स की सक्सेस के बाद पतंजलि अब डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करने जा रही है. इसके तहत योग गुरु रामदेव की कंपनी अब दूध, दही, छाछ, पनीर जैसे उत्पाद बेचेगी. पहले दौर में दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इसकी बिक्री होगी.

इससे जुड़े एक मुहिम ‘समर्थ भारत, स्वस्थ भारत’ के एक प्रोग्राम के दौरान 3000 लोगों की उपस्थिति में गाय के दूध, दही, छाछ और पनीर जैसे उत्पादों की बिक्री का कार्यक्रम लॉन्च किया जाएगा. इस दौरान रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहेंगे.

इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा. इसमें शामिल होने वाले 3000 लोगों में वो लोग भी शामिल होंगे जो रामदेव के इस रिटेल चेन का हिस्सा हैं. इस रिटेल चेन का हिस्सा गांव से लेकर शहर तक के लोग हैं.

आपको बता दें कि योग की सफलता के बाद दवाओं का व्यापार शुरू करने वाली पतंजलि एक स्थापित ब्रांड है. एक कंपनी के तौर पर ये सैंकड़ों दवाओं के अलावा फास्ट फूड से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक का सफल बिजनेस कर रही है.

लोगों के बीच इसके टूथपेस्ट, मंजन जैसे कई उत्पाद बहुत फेमस हैं और घरेलू इस्तेमाल के लिए लोग रामदेव की कंपनी के उत्पादों पर भरोसा करते हैं. ऐसे में डेयरी के बिजनेस में बाबा का आना बिजनेस के लिहाज़ से सही साबित होने वाला फैसला लगता है.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार