योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद के कारोबार में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछले 4 सालों में पतंजलि ने 1100 फीसदी की बढ़ोतरी कर ली है। बाबा रामदेव ने कई कंपनियों का मजाक भी उड़ाया। वे बोले कि जल्द ही हम तीन मल्टीनेशनल कंपनियों को शीर्षासन करवा देंगे।
मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले के बारे में बाबा रामदेव बोले कि नेस्ले का पंछी जल्दी ही उड़ जाएगा। वो यहीं नहीं रुके, कोलगेट का भी उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा कि कोलगेट का गेट भी जल्द ही बंद हो जाएगा।
बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि हम अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए ग्लैमर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, जबकि पतंजलि की ब्यूटी क्रीम का विज्ञापन ग्लैमर दिखाकर किया जा रहा है।
बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि घी का टर्नओवर 1308 करोड़ रुपए और दंतकांति मंजन का टर्नओवर 425 करोड़ रुपए रहा है। वे बोले कि 2015-16 में पतंजलि आयुर्वेद का कारोबार करीब 150 फीसदी बढ़ा है। इस बढ़ोत्तरी के साथ ही पतंजलि का टर्नओवर 5 हजार करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।
अपनी प्रचार नीति की सराहना करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने प्रचार का सबसे सही तरीका अपनाया है। उन्होंने महिलाओं को उत्पाद के तौर पर पेश नहीं किया। उनका पूरा प्रचार लोगों को शिक्षित और जागरूक करने पर केंद्रित रहा।
बाबा रामदेव बोले कि मल्टीनेशनल कंपनियां डूब रही हैं। उन्होंने प्रोफेशनल्स से कंपनियों को छोड़कर पतंजलि के साथ जुड़ने का भी ऑफर दे डाला। वे बोले कि आने वाले समय में वह करीब 5 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगे।
पतंजलि का 2011-12 में टर्नओवर 446 करोड़ था, जो 2012-13 में बढ़कर 850 करोड़ हो गया। कंपनी ने 2013-14 में 1200 करोड़ का बिजनेस किया और 2014-15 के आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने 2006 करोड़ रुपयों का टर्नओवर दर्ज किया।
2015-16 में पतंजलि ने 150 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 5000 करोड़ रुपए के टर्नओवर को भी पीछे छोड़ दिया है। अब 2016-17 के लिए कंपनी का टारगेट है कि वह 10,000 करोड़ रुपए का टर्नओवर हासिल कर ले।