Tuesday, January 7, 2025
spot_img
Homeकविताबढ़ता जा जलवा यूपी में

बढ़ता जा जलवा यूपी में

हैं राम हमारे यूपी में
हैं श्याम हमारे यूपी में

दशरथ मख भूमि है यूपी में
शांता सृंगीनारी यूपी में।

सृंगी ऋषि आश्रम यूपी में
भरत नंदी ग्राम है यूपी में।

विंध्याचल देवी यूपी में
पाटन देवी भी यूपी में।

शिव की काशी है यूपी में
रहते सन्यासी यूपी में।

ब्रज का पनघट है यूपी में
गंगा का तट है यूपी में

यमुना की अठखेली यूपी में
पाप नाशनी गंगा यूपी में।

प्रेमाश्रु सरयू बहे यूपी में
गोमती का क्रंदन यूपी में।

भारद्वाज का आश्रम यूपी में
भृगु का आश्रम हैं यूपी में।

अचिरावती राप्ती यूपी में
गोमती की धारा यूपी में।

व्यास का आश्रम यूपी में
बाल्मीकि बिठूर है यूपी में

सप्तऋषि भृगु आश्रम यूपी में।
नैमिष का तीरथ है यूपी में।

बाबा बटेसर हैं यूपी में
गाज़ी बाबा हैं यूपी में।

मजार कबीर है यूपी में
बुद्ध भगवान है यूपी में।

वशिष्ठ का आश्रम हैं यूपी में
विश्वामित्र भूमि है यूपी में।

मत्स्य अवतार हुआ है यूपी में
परशुराम अवतार भी यूपी में।

रामानन्द संस्थापक यूपी में
रसखान रहीम भी यूपी में।

गौतम बुद्ध की धरती यूपी में
विरुधक का शासन यूपी में।

प्रसेन जीत राजा था यूपी में
गोरख की वाणी यूपी में।

सन्त रविदास हुए थे यूपी में
राधा स्वामी भी यूपी में।

खुसरो अमीर थे यूपी में
परमहंस योगानंद यूपी में।

कबीर की साखी यूपी में।
आदिनाथ की साधना यूपी में।

स्वामी करपात्री यूपी में
स्वामी नारायण यूपी में।

केशव का पांडित्य यूपी में
जायसी की सूफी यूपी में।

सूरदास पद रचे यूपी में
तुलसी रामायण यूपी में।

देवरहवा बाबा यूपी में
रामभद्राचार्य भी यूपी में।

वेदों की वानी यूपी में
झांसी की रानी यूपी में।

शामे अवध रहा यूपी में
बनारस की सुबहे यूपी में।

मंगल पाण्डेय थे यूपी में
चंद्रशेखर आजाद भी यूपी में।

आचार्य नरेंद्र देव थे यूपी में
गणेश शंकर विद्यार्थी यूपी में।

पंत गोविन्द बल्लभ यूपी में
कमला पति त्रिपाठी यूपी में।

हेमवती नन्दन बहुगुणा यूपी में
नारायण दत्त तिवारी यूपी में।

नानाजी देशमुख यूपी में
अटल जन्म भूमि है यूपी में।

कल्याण का जलवा यूपी में
टंडन दास पुरुषोत्तम यूपी में

लोहिया राम मनोहर यूपी में
सहजानंद सरस्वती यूपी में।

लाल जवाहर नेहरू यूपी में
शास्त्री लाल बहादुर यूपी में

मदन मोहन मालवीय यूपी में
इंदिरा गांधी थी यूपी में

अटल बिहारी का घर यूपी में
चंद्र शेखर भी थे यूपी में।

बहन मायावती थी यूपी में
मुलायम अखिलेश हैं यूपी में।

हैं सभी सयानें यूपी में
हैं देश दिवाने यूपी में।

हम हिन्दू जिस दिन ठानेंगे
हम अपनीं करके मानेंगे।

श्रीराम नगरिया न्यारी है
मथुरा काशी की बारी है।

मोदी का मेला यूपी में
योगी का खेला यूपी में।

अद्भुत अपनापन यूपी में
अद्भुत अल्हड़पन यूपी में।

दशरथ के नंदन यूपी में
यशोदा के नंदन यूपी में।।

जिनको बस सत्ता प्यारी है
यूपी उन सब पर भारी है।

सम्मान मिलेगा यूपी में
फिर फूल खिलेगा यूपी में।

हम उदासीनता त्यागेंगे
घर छोड़ विभीषण भागेंगे।

यह यूपी है इंसानों का
यह यूपी है भगवानों का।

यह यूपी है विद्वानों का
यह यूपी वीर जवानों का।

बुलडोजर चलता यूपी में।
सब क्राइम भगता यूपी में।

गुंडे प्रदेश को छोड़ रहे
उद्योग प्रदेश में आने लगे।

उत्तर प्रदेश बन रहा है उत्तम
सनातन प्रदेश बन गया यूपी में।

(कवि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, आगरा मंडल, आगरा में सहायक पुस्तकालय एवं सूचनाधिकारी पद से सेवामुक्त हुए हैं। वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के बस्ती नगर में निवास करते हुए समसामयिक विषयों,साहित्य, इतिहास, पुरातत्व, संस्कृति और अध्यात्म पर अपने विचार व्यक्त करता रहते हैं।)

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार