Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeधर्म-दर्शनश्री वाणीक्षेत्र कीस द्वारा जगन्नाथ मंदिर की बाहुडा यात्रा

श्री वाणीक्षेत्र कीस द्वारा जगन्नाथ मंदिर की बाहुडा यात्रा

भुवनेश्वर। 9जुलाई को भुवनेश्वर श्री वाणीश्रेत्र स्थित कीस जगन्नाथ मंदिर की ओर से बाहुडा यात्रा अनुष्ठित हुई। वहां के गुण्डीचा मंदिर में सुबह में चतुर्धा देव विग्रहों की मंगल आरती, मयलम,तडपलागी,,रोशन होम,द्वारपाल पूजा आदि संपन्न कर श्री जगन्नाथ मंदिर ,पुरी धाम की समस्त राति-निति का अनुपालन कर बाहुडा यात्रा अनुष्ठित हुई।चतुर्धा देवविग्रहों को पहण्डी विजय कराकर उनको रथारुढ कराया गया। तीनों रथों पर चंदनमिश्रित पवित्र जल छिडकर तथा सोने की मूठवाले झाडू से छेरापहंरा का पवित्र दायित्व निभाया तथा आत्मनिवेदन प्रस्तुत किया।

श्रीवाणीक्षेत्र कीस जगन्नाथ मंदिर के प्राणप्रतिष्ठाता प्रोफेसर अच्युत सामंत ने। देवी सुभद्रा के देवदलन रथ को महिलाओं ने खींचा।तालध्वज,देवदलन तथा नंदिघोष रथों के आगे-आगे गोटपुऊ नृत्य,ओडिसी नृत्य,भजन-संकीर्तन का भक्तमय समागम देखने योग्य था। 2022 श्री वाणीश्रेत्र कीस जगन्नाथ मंदिर की ओर से अनुष्ठित बाहुडा यात्रा में कुल लगभग तीस हजार जगन्नाथ भक्तों ने हिस्सा लिया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार