Sunday, January 5, 2025
spot_img
Homeभारत गौरवविश्व का सर्वोत्तम अभिवादन नमस्ते

विश्व का सर्वोत्तम अभिवादन नमस्ते

आज जिस प्रकार हम देखते हैं कि समग्र विश्व अनेक भागों में , अनेक विचारों में तथा अनेक सस्कारो में बटा हुआ है | प्राचीन काल में एसा नहीं था | पूरे के पूरे अर्थात समग्र विश्व की एक ही सस्कृति थी , एक ही विचार था , एक ही सोच थी , एक ही धर्म था तथा एक ही पंथ था | इस सब के साथ ही साथ समग्र विश्व में एक ही विचारधारा थी तथा एक ही अभिवादन था | इस अभिवादन को नमस्ते के द्वारा किया जाता था | प्रत्येक व्यक्ति स्त्री हो या पुरुष , बालक हो या वृद्ध , पति हो या पत्नी , साधु हो या गृहस्थ , सब लोग जहाँ भी मिलते थे , एक ही अभिवादन करते थे और इस अभिवादन को हम नमस्ते के नाम से जानते हैं |

हमारे इस अभिवादन में कहीं कोई इतिहास नहीं आता क्योंकि वेद में भी अभिवादन के लिए नमस्ते का ही उल्लेख मिलता है | प्राचीन इतिहास साक्षी है कि जब भी और जहाँ भी कहीं अभिवादन की आवश्यकता पड़ी , सदैव नमस्ते शब्द का ही उल्लेख हुआ | नमस्ते में बड़े छोटे का भेद न था | सब एक दूसरे को नमस्ते से ही सम्मानित करते थे |
नमस्ते से अभिप्राय

जब हम जान गये हैं कि अभिवादन के लिए मुख्य शब्द केवल और केवल नमस्ते ही एक मात्र शब्द है , अन्य कोई शब्द आज भी समग्र विश्व में नहीं मिलता | यह अलग बात है कि अभिवादन के नाम पर आज विश्व में अनेक शब्द प्रचलित हो गये हैं | कोई राम राम कहता है तो कोई सत श्री अकाल , कोई जय गुरुदेव कहता है तो कोई जय श्री कृष्ण, कोई धन धन सतगुरु कहता है तो कोई राधा स्वामी , कोई गुड मार्निंग बोलता है तो कोई इस्लामा लकुम | इस प्रकार के अन्य भी भारी सख्या में शब्द प्रचलित हैं , जिनका प्रयोग आज अभिवादन के लिए किया जाता है किन्तु इन में से कोई भी शब्द एसा नहीं जिस से अभिवादन प्रकट होता हो | जैसे राम राम कहा गया तो इस का भाव हुआ कि राम भारतीय इतिहास में एक उतम पुरुष हुए हैं , उनका नाम हमें सदा स्मरण करना चाहिए , सत श्री अकाल का भाव है कि सत्य सदा अमर होता है | गुड मार्निंग से भाव है कि प्रात:काल आप के लिए शुभ हो आदि |

इन सब शब्दों में से किसी का भी अर्थ अभिवादन के रूप में नहीं आता | कोई शब्द उपदेश के लिए है तो कोई आशीर्वाद के लिए है | जब हम इन शब्दों को अभिवादन के लिए प्रयोग करते हैं तो एसा लगता है कि हम शिक्षित नहीं है जो इस के अर्थ को ही समझ नहीं पाए | फिर अभिवादन का एक मात्र शब्द जो वेद में दिया है , इससे उतम कोई अन्य कैसे हो सकता है ? वेद प्रभु की वाणी है , पभु का आदेश है , संदेश है, जो परमात्मा ने बनाया है , उसे छोड़ कर हम अपने ही बनाए

हुए इन शब्दों का प्रयोग क्यों करें ? वास्तव में नमस्ते से क्या अभिप्राय: है इसे जानें , तब ही इस सब का अंतर हमें समझ में आवेगा |

नमस्ते वेदोक्त शब्द है | इस शब्द का प्रयोग वेद में तो मिलता ही है , यह शब्द हमें सस्कृत साहित्य में भी सर्वत्र मिलता है | इतिहास में भी हम देखते हैं कि जब भी कहीं अभिवादन का प्रश्न आता है तो सब एक दूसरे को नमस्ते ही करते व कहते हुए मिलते हैं | छोटे – बड़े व बराबर की आयु वाले सब एक दूसरे को अभिवादन के रूप में नमस्ते ही किया करते थे | अन्य किसी शब्द का प्रयोग नहीं करते थे |

स्वामी दयानंद जी के सब ग्रंथों में जहाँ भी अभिवादन की आवश्यकता हुई है , नमस्ते का प्रयोग ही मिलता है तथा नमस्ते करने का ही उपदेश मिलता है | स्वामी जी वेद के सच्चे अर्थों में मानने वाले थे तथा वेद के प्रचारक थे | इस कारण ही उन्होंने सदा नमस्ते पर ही बल दिया है | जब हम गहनता से विचार करते हैं तो नमस्ते के अभिप्राय को जानकर नत हो जाते हैं |

नमस्ते केवल बोलकर ही नहीं की जाती अपितु एक विशेष विधि से , विशेष मुद्रा से की जाती है | यह मुद्रा ही इस के भाव को स्पष्ट करती है | जब हम अपने दोनों हाथ जोड़कर अपनी छाती पर रखते हुए अपने सिर को झुका लेते हैं तथा मुख से उच्चारण करते है नमस्ते जी , तो मन आगंतुक के सम्मुख नम्रता से भर जाता है | उसके प्रति अपार आदर का प्रकट करता है | मन में इसका भाव आता है मैं आप का मान्या करता हूँ | अर्थात मैं अपने बाहू बल से , अपने हृदय से, अपनी बुद्धि से तथा अपने सब अंगों से आप के सम्मुख नत करते हुए आप का आदर करता हूँ, आप कॅया अभिवादन करता हूँ |

जब इस प्रकार से आगंतुक का अभिवादन किया जाता है तो अभिवादन करने वाले को तो अपार आनंद की अनुभूति होती ही है | इसके साथ ही साथ आगंतुक को भी अत्यधिक आनंद अनुभव होता है तथा वह भी प्रसन्न हो कर इस प्रकार से ही आप कॅया भी अभिनन्दन करता है , आप को भी नमस्ते करता है | जब इस प्रकार नमस्ते से अभिवादन करते हैं तो प्रत्येक अभिवादन करने वाले व्यक्ति में नम्रता का भाव पैदा होता है | जब हम सब एक दूसरे के प्रति नम्र हैं , नत हैं तो किसी प्रकार के लड़ाई – झगड़े , कलह – क्लेश का तो प्रश्न ही नहीं होता | जहाँ झगड़ा नहीं, कलह नहीं, वहाँ प्रसन्नता ही प्रसन्नता होती है तथा प्रसन्न व्यक्ति में अधिक पुरुषार्थ की क्षमता आ जाती है , जिस से उसके पास धन एश्वर्य बढ़ता है , उसमें दान की भावना पैदा होती है तथा उसका यश और कीर्ति दूर दूर तक जाती है |

डॅा. अशोक आर्य
पाकेट १/६१ रामप्रस्थ ग्रीन से. ७ विशाली
२०१०१० गाज़ियाबाद उ.प्र.भारत
चलभाष ९३५४८४५४२६

E Mail ashokarya1944@rediffmail.com
Attachments area

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार