हैदराबाद। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, नई दिल्ली के तत्वावधान में तृतीय अखिल भारतीय काव्य-महोत्सव और साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन पी.के.रोड रेलवे अधिकारी क्लब, नई दिल्ली में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ‘जनसंदेश टाइम्स’ (लखनऊ) के प्रमुख संपादक सुभाष राय ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में ‘अट्टहास’ के संपादक अनूप श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ग़ालिब अकादमी के सचिव डॉ. अकील अहमद उपस्थित रहे. इस अवसर पर डॉ. अहमद अली बर्की आज़मी, प्रो. विश्वंभर शुक्ल, डॉ. रामकुमार चतुर्वेदी, के. के. अग्रवाल, बलराम, मीरा शलभ और रामकिशोर उपाध्याय मंचासीन थे।
इस अवसर पर हैदराबाद निवासी दक्षिण भारतीय तेलुगु भाषी/ मौलिक हिंदी रचनाकार एवं तेलुगु व तमिल से हिंदी तथा हिंदी से तेलुगु अनुवादक/ ब्लॉग लेखक/ संपादक/ अनुप्रयुक्त भाषाविज्ञान और तेलुगु साहित्य के इतिहास पर विशेष अधिकार रखने वाली डॉ. गुर्रमकोंडा नीरजा को युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार और संवर्द्धन में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाने वाला शिखर सम्मान – ‘भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान’ – वर्ष 2016 के लिए प्रदान किया गया जिसे उनकी अनुपस्थिति में डॉ. हेमलता राठौर ने स्वीकार किया. सम्मान के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, शाल और श्रीफल प्रदान किए गए.
चित्र परिचय :
1. डॉ. गुर्रमकोंडा नीरजा की अनुपस्थिति में भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान स्वीकार करते हुए डॉ. हेमलता राठौर।
—
सादर
नीरजा
saagarika.blogspot.in
http://hyderabadse.blogspot.in