महोदय
मैं दिसंबर 2009 से भारती एक्स की एक पॉलिसी 500-4679584 का धारक हूँ और पिछले पूर्ण छह वर्षों में मैंने मासिक आधार पर 108000/- जमा किए हैं और आज की तारीख में फंड का मूल्य भी इतना ही है. जब कोई फायदा नहीं हो रहा है तो मैं इस पॉलिसी में पैसा क्यों डालूँ?
6 साल के बाद भी कोई वृद्धि नहीं मिली, फंड मैनेजर क्या करते हैं? आप तो हर महीने 13% काट लेते हैं आपकी तो खूब कमाई है. मुझे तो छह साल पैसा रखने के बाद भी एक धेला नहीं मिला. इसके बदले इतना पैसा पीएफ में डालता तो हर साल 8.5% ब्याज कमा लेता.
हर महीने 1500 का प्रीमियम भरता हूँ जिसमें से लगभग 200/- आप काट लेते हैं. जो कि 13.33% होता है. इतना ज्यादा चार्ज किस बात का ले रहे हैं जब मुझे एक रुपये का फायदा नहीं मिल रहा है.
कृपया बताएँ कि इस पॉलिसी को बंद कैसे करूँ और बंद करने पर आप कितना पैसा काट लेंगे?
सीएस. प्रवीण कुमार जैन