प्रसार भारती ने गणतंत्र दिवस के दिन शास्त्रीय संगीत के 24 घंटे चलने वाले चैनल ‘रागम’ की शुरुआत कर दी है। यह चैनल ऑल इंडिया रेडियो ऐप्लिकेशन, आकाशवाणी की वेबसाइट और डीटीएच प्लेटफार्म डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध होगा। चैनल पर अलग-अलग तरह के हिंदुस्तानी और कर्नाटक संगीत का भी प्रसारण किया जाएगा।
प्रसार भारती के चेयरमैन ए. सूर्य प्रकाश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा, ‘बैंगलुरु के टाउन हाल में इस शाम (26 जनवरी की शाम) ‘रागम’ चैनल लॉन्च हो गया। ऐसा करने के लिए आकाशवाणी मुख्यालय और आकाशवाणी बैंगलुरु को बधाई।’