Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तितालाब एवं भूदान चारागाह मुक्ति अभियान

तालाब एवं भूदान चारागाह मुक्ति अभियान

लखीमपुर खीरी तराई की नम-भूमि और बुंदेलखंड की सूखी व पथरीली जमीन के साझा अनुभव से अब बचाए जायेंगे तालाब
प्रदेशव्यापी जन-अभियान में अब तराई और बुंदेलखंड साथ साथ
तालाबों के मनीषी एवं गांधी विचारक डॉ अनुपम मिश्र को समर्पित है यह अभियान
मुख्यमंत्री को तालाबो की व्यथा कथा तथा सरंक्षण के सन्दर्भ में सौपेंगे ज्ञापन

नदियों, तालाबों के इस तराई भू-भाग में भी अब गिरते जल स्टार, सूखते तालाब, जल-विहीन होती नदियाँ चिंता का विषय है समूचे पारिस्थिकी तंत्र के सभी जीवों के लिए, इस दिशा में तालाब सरंक्षण जन-अभियान की जो मुहिम खीरी जनपद में दुधवा लाइव सामुदायिक संगठन ने शुरू की है उस अभियान में अब प्रदेश और देश के कई महत्वपूर्ण संगठन आगे आये है जिनका जल-सरंक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य है.

दुधवा लाइव के संस्थापक संपादक कृष्ण कुमार मिश्र के सरंक्षण में आशीष सागर प्रवास सोसाइटी बांदा, अन्नदाता की आखत, इलाहाबाद विश्व विद्यालय के शोध-छात्र/छात्राओं द्वारा आयोजित तालाब, नदी, कुँए और चारागाहों के लिए एक जन-जागरण अभियान की शुरुवात एक जुलाई से आठ जुलाई तक आयोजित की जा रही है, कार्यक्रम में राम बाबू तिवारी के नेतृत्व में यह यात्रा बांदा से शुरू होकर सात तारीख को लखनऊ में समाप्त होगी, यात्रा के दौरान गाँवों में प्रवास और पंचायतों के साथ तालाब और चारागाहों के महत्त्व और उनकी मुक्ति के सन्दर्भ में चर्चा होगी, साथ दुधवा लाइव सामुदायिक संगठन द्वारा तैयार एक फार्मेट पर वो सभी महत्वपूर्ण एतिहासिक एवं सामाजिक महत्त्व वाले तालाबों का डाटा भरा जाएगा, ताकि स्थानीय पारिस्थितिकी में उन तालाबों के इतिहास और मौजूदा हालातों पर विमर्श किया जा सके.

तालाब बचाओ अभियान की इस यात्रा में डॉ योगेन्द्र यादव प्रोफ़ेसर घाना साउथ अफ्रीका, नलिनी मिश्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र नेता, प्रणव मिश्र, डॉ मेराज अहमद कुरैशी प्रवक्ता लवली यूनिवर्सिटी पंजाब, गौरव पांडे, धीरज सिंह, परीक्षित कृष्ण शर्मा, धनजय चौधरी, विजय विश्वकर्मा, अरविन्द मिश्र, स्नेहिल सिंह न्यू एन्वारंमेंट वेलफेयर सोसाइटी इलाहाबाद.

यात्रा के समापन के अगले दिन आठ जुलाई को प्रेस क्लब लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में भारतवर्ष के कई विशेषग्य अपने मत व्यक्त करेंगे, इस कार्यशाला में सुधीर जैन एनडीटीवी, अरविन्द कुमार सिंह संवाददाता राज्यसभा टीवी, पीयूष बवेले इंडिया टुडे, कुलदीप कुमार जैन जल-प्रबंधक, प्रोफ़ेसर वीके जोशी पूर्व निदेशक ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया, विजयपाल बघेल पर्यावरण कार्यकर्ता गाज़ियाबाद, डॉ विजय पंडित ग्रीन केयर सोसाइटी मेरठ, शिव नारायण सिंह परिहार भारतीय किसान यूनियन बुंदेलखंड, डॉ आशीष वशिष्ठ, समीर आत्मज मिश्र बीबीसी लन्दन, तथा अन्य आमंत्रित अतिथि तालाबों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को तालाबों की व्यथा कथा और उनके सरंक्षण के सन्दर्भ में ज्ञापन भी दिया जाएगा.

जनपद खीरी से विधान परिषद् सदस्य शशांक यादव, कस्ता विधान सभा विधायक सुनील कुमार लाला एवं तमाम पर्यावरण प्रेमी इस कार्यशाला में शामिल होगे, बांदा के विधायक दलजीत सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी बांदा और बुंदेलखंड का जनमानस इस जल यात्रा को तालाब सरंक्षण पर एक गोष्ठी के उपरान्त बुंदेलखंड से रवाना करेंगे.

प्रेस क्लब की इस विशेष कार्यशाला में जल सरंक्षण के लिए लखीमपुर खीरी, बुंदेलखंड के अतिरिक्त देश और प्रदेश से तमाम लोग मौजूद रहेंगे.

संपर्क
Krishna Kumar Mishra
Wildlife Biologist & Nature Photographer
Manhan House
77, Canal Rd. Shiv Colony Lakhimpur Kheri-262701,
Uttar Pradesh
India
Cellular: +91-9451925997
Home: +91-5872-263571
http://dudhwalive.com
http://dudhwa.blogspot.com
http://krishnakumarmishra.blogspot.com
http://kabulaha.blogspot.com
http://manhanvillage.wordpress.com

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार