Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोभुवनेश गुप्ता ने 53वी बार की एसडीपी डोनेट, कुल 154 डोनेशन कर...

भुवनेश गुप्ता ने 53वी बार की एसडीपी डोनेट, कुल 154 डोनेशन कर बने प्रेरणास्रोत

कोटा। मौसम चाहे जो भी हो किन्तु शहर के युवाओं की लोंगो की मदद करने की गति ना थमती है , ना ही मौसम से प्रभावित होती है। ये ज़ज़्बा नवपीढ़ी में मानवता के इन्ही संस्कारो के भाव को पोषित कर रहा है। शहर में जरूरतमंदों की व्यवस्था के लिए युवावर्ग किस कदर सेवाकार्य के लिए सदैव अग्रणी रहते है इसका एक उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला । टीम जीवनदाता के सहसंयोजक वर्द्धमान जैन ने बताया कि उनके पास किसी अनजान का फ़ोन आया जिसमे उन्होनें रुँधे गले अपनी पत्नी शीतल जांगिड़ (35) की अज्ञात बीमारी की गंभीरता के बारे में बताया। रोगी की प्लेटलेट्स 10,000 से लगातार घटती जा रही थी और उनको एक बी पॉजिटिव एसडीपी की फ़ौरन आवश्यकता थी । जैन बताते है कि तीमारदार पति राजेश शर्मा दिनभर की तेज बारिश में डोनर को खोजने की हरसम्भव प्रयास में नाकामयाब रहे।

अपने प्रयास से पहुँचे दो डोनर भी अनफिट थे।फिर वर्द्धमान जैन ने टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब कोटा टेक्नो के डायरेक्टर भुवनेश गुप्ता को व्यथा बताई व इमरजेंसी में बी पॉजिटिव की व्यवस्था हेतु चर्चा की । गुप्ता अपनी माँ को डॉक्टर को दिखाने आये थे किँतु रोगी की प्लेटलेट्स में लगातार कम होती देख गुप्ता सक्रिय हो गए और बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का होने के कारण खुद डोनेशन हेतु तैयार हो गए। स्थिति की गंभीरता को भाँपकर गुप्ता ने माँ को वही बैठने का अनुरोध कर भारी बारिश की परवाह किये बिना स्कूटर पर भीगते भीगते अग्रवाल ब्लड बैंक पहुँचे व एसडीपी डोनेट की। इसके बाद गुप्ता माँ को डॉक्टर को दिखाकर घर आये। पूरी कहानी सुनकर माँ ने भावना से आशीर्वाद दिया। इस कार्य मे जोंटी नायक, सौरभ जांगिड़, ललितकिशोर कारीगर व दीपक विश्वकर्मा का भरपूर सहयोग रहा। गुप्ता का ये 53वी बार एसडीपी डोनेशन था जिसे जोड़कर 154 बार कुल डोनेशन कर प्रेरणास्त्रोत बने।

भुवनेश गुप्ता बताते है कि भारी मौसम में आने वाली परिवहन व अन्य रक्त संबंधित परेशानी को दूर करने के लिए टीम जीवनदाता सदैव तैयार रहेगी। इसके लिए हर ग्रुप के 10-10 संकल्पित डोनर को तैयार किया गया है जो बारिश व मौसम की परवाह किये बिना सदैव मदद के लिए तैयार रहेंगे। इसके लिए परिजन हेल्पलाइन नम्बर 9414000800 पर कॉल कर मदद के लिए 24 घंटे संपर्क कर सकते है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार