मुंबई।
बिहार सरकार लॉक डाउन में फंसे हुए बिहारियों की मदद के लिए आगे आई है l मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार बिहार फाउंडेशन के सी ई ओ रवि शंकर श्रीवास्तव ने देश विदेश में फैले बिहार फाउंडेशन के सभी चैप्टर को प्रवासी बिहारियों की मदद करने का निर्देश दिया है l इसी कड़ी में बिहार फाउंडेशन मुंबई चैप्टर के चेयरमैन अभय कुमार (आई आर एस) एवं कविता कुमारी ओ एस डी बिहार फाउंडेशन के नेतृत्व में मुंबई में दिन रात राहत कार्य चल रहा है l
मुंबई चैप्टर के अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि लॉक डाउन शुरू होते ही मुंबई के धारावी में ‘ प्रवासी किचन’ शुरू किया गया जिसमें प्रत्येक दिन 1000 मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जाने लगा l फिर इसे सायन कोलीवाडा, गोवनडी कुर्ला इलाकों में भी शुरू किया गया l हम मुंबई के सभी उप नगरों में प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर एवं राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करा रहे हैं l प्रत्येक दिन लगभग दस हजार लोगों को राशन दिया जा रहा है l मुंबई के अलावा पुणे, नागपुर जैसे शहरों में भी बिहार फाउंडेशन प्रति दिन हजारों लोगों को राशन एवं अन्य राहत सामग्री दी जा रही है l हम महाराष्ट्र सरकार से भी बात करके पूरे महाराष्ट्र मे लॉक डाउन में फंसे हुए प्रवासियों की मदद को सुनिश्चत करने का प्रयास कर रहे हैं l
बिहार फाउंडेशन मुंबई चैप्टर के संयुक्त प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत ने बताया कि मुंबई के कई इलाकों में बिहार आपदा राहत केंद खोले गए हैं l जिनमे धारावी, गोवनडी, कुर्ला, बीकेसी, मानखुर्द, वाशी, सी बी डी बेलापुर, खारघर, ठाणे, कल्याण, भिवनडी, उल्लास नगर, मीरा- भयंदर, बोरीवली मालाड, आदि प्रमुख हैं l बिहार फाउंडेशन ने आपदा राहत के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है l संपर्क – 8448845846 whatsaap – 7258079636 तथा वेबसाइट www.biharfaundation.bihar.gov.in l बिहार सरकार ने मजदूरों की मदद के लिए एक ऐप बनाय है जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा सीधे पीड़ित के खाते में 1000 रुपये दिए जारहे है l इस से अबतक लाखों लोगों को मदद पहुंचाया जा चुका है जिसमें केवल मुंबई से 30 हजार लोग हैं l
इस ऐप को www.aapda.bihar.nic.in से डाउनलोड कर लाभ उठाया जा सकता है।
संपर्क
मनोज सिंह राजपूत
संयुक्त प्रवक्ता
बिहार फाउंडेशन मुंबई
संपर्क – 9867311511
www.bihatfoundation.umbai.in
www.biharfaundation.bihar.gov.in