Thursday, November 28, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिबिहार सरकार के निर्देश पर बिहार फाउंडेशन है द्वारा सहायता

बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार फाउंडेशन है द्वारा सहायता

मुंबई।
बिहार सरकार लॉक डाउन में फंसे हुए बिहारियों की मदद के लिए आगे आई है l मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार बिहार फाउंडेशन के सी ई ओ रवि शंकर श्रीवास्तव ने देश विदेश में फैले बिहार फाउंडेशन के सभी चैप्टर को प्रवासी बिहारियों की मदद करने का निर्देश दिया है l इसी कड़ी में बिहार फाउंडेशन मुंबई चैप्टर के चेयरमैन अभय कुमार (आई आर एस) एवं कविता कुमारी ओ एस डी बिहार फाउंडेशन के नेतृत्व में मुंबई में दिन रात राहत कार्य चल रहा है l

मुंबई चैप्टर के अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि लॉक डाउन शुरू होते ही मुंबई के धारावी में ‘ प्रवासी किचन’ शुरू किया गया जिसमें प्रत्येक दिन 1000 मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया जाने लगा l फिर इसे सायन कोलीवाडा, गोवनडी कुर्ला इलाकों में भी शुरू किया गया l हम मुंबई के सभी उप नगरों में प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर एवं राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करा रहे हैं l प्रत्येक दिन लगभग दस हजार लोगों को राशन दिया जा रहा है l मुंबई के अलावा पुणे, नागपुर जैसे शहरों में भी बिहार फाउंडेशन प्रति दिन हजारों लोगों को राशन एवं अन्य राहत सामग्री दी जा रही है l हम महाराष्ट्र सरकार से भी बात करके पूरे महाराष्ट्र मे लॉक डाउन में फंसे हुए प्रवासियों की मदद को सुनिश्चत करने का प्रयास कर रहे हैं l

बिहार फाउंडेशन मुंबई चैप्टर के संयुक्त प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत ने बताया कि मुंबई के कई इलाकों में बिहार आपदा राहत केंद खोले गए हैं l जिनमे धारावी, गोवनडी, कुर्ला, बीकेसी, मानखुर्द, वाशी, सी बी डी बेलापुर, खारघर, ठाणे, कल्याण, भिवनडी, उल्लास नगर, मीरा- भयंदर, बोरीवली मालाड, आदि प्रमुख हैं l बिहार फाउंडेशन ने आपदा राहत के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है l संपर्क – 8448845846 whatsaap – 7258079636 तथा वेबसाइट www.biharfaundation.bihar.gov.in l बिहार सरकार ने मजदूरों की मदद के लिए एक ऐप बनाय है जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा सीधे पीड़ित के खाते में 1000 रुपये दिए जारहे है l इस से अबतक लाखों लोगों को मदद पहुंचाया जा चुका है जिसमें केवल मुंबई से 30 हजार लोग हैं l
इस ऐप को www.aapda.bihar.nic.in से डाउनलोड कर लाभ उठाया जा सकता है।
संपर्क
मनोज सिंह राजपूत
संयुक्त प्रवक्ता
बिहार फाउंडेशन मुंबई
संपर्क – 9867311511
www.bihatfoundation.umbai.in
www.biharfaundation.bihar.gov.in

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार