Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeचुनावी चौपालभाजपा प्रत्याशी ने मात्र 181 मतों से जीता चुनाव

भाजपा प्रत्याशी ने मात्र 181 मतों से जीता चुनाव

लोकसभा चुनाव में देश की एक सीट ऐसी भी थी जहां पर बेहद कांटे का मुकाबला रहा और रात करीब 10 बजे विजयी प्रत्‍याशी का फैसला हो सका। यूपी की मछलीशहर सीट पर बीजेपी के बीपी सरोज ने बीएसपी के टी राम को मात्र 181 वोटों से हरा दिया।

मछलीशहर लोकसभा सीट पर अंतिम समय तक मुकाबला रोचक बना रहा। हालत यह रही कि हर राउंड के बाद उलटफेर होता रहा। बीपी सरोज को जहां 4,88,397 वोट मिले वहीं टी राम 4,88,216 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे। माना जा रहा है कि बीपी सरोज की जीत लोकसभा चुनाव 2019 में देश में सबसे कम अंतर की जीत है। मछलीशहर में मतों की गिनती शुरू होने के साथ ही उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया था।

पहले दो चरण तक बीजेपी करीब 14 सौ मतों से आगे थी। तीसरे राउंड में बीएसपी एक हजार वोटों से आगे हो गई। यही सिलसिला अन्‍य चरणों में बना रहा। टी राम ने केराकत और मछलीशहर विधान सभा क्षेत्रों से करीब 26-26 हजार की लीड ली। जफराबाद से भी टी राम आगे रहे। उधर, बीजेपी के बीपी सरोज को वाराणसी जिले में पड़ने वाली पिंडरा और जौनपुर की मड़‍ियाहूं विधानसभा सीट ने सहारा दिया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार