Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेमोदीजी के फोटो पर माला चढ़ाकर भाजपा ने मनया जीत का जश्न

मोदीजी के फोटो पर माला चढ़ाकर भाजपा ने मनया जीत का जश्न

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लगातार छठी बार जीत हासिल की। 182 विधानसभा सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 99 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस गठबंधन को 80 सीटों पर कामयाबी मिली, यानी सत्तारूढ़ पार्टी से सिर्फ 19 सीटें कम। वहीं, हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में 44 विधानसभा सीटों पर सफलता प्राप्त करते हुए सत्ता की बागडोर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हाथों में आ गई है, वहीं कांग्रेस को 21 सीटें पर विजय मिलीं। देश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े, पटाखों और मिठाइयों के साथ जीत का जश्‍न मनाया, मगर हिमाचल में एक कदम आगे निकल गए। हाथरस से भाजपा सांसद राजेश दिवाकर के कार्यालय में कई कार्यकर्ता व नेता जुटे। यहां लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर पर माला चढ़ा कर हिमाचल और गुजरात की जीत का जश्‍न मनाया। तस्‍वीर पर माला पुण्‍यतिथि के अवसर पर चढ़ाई जाती है।

स्‍थानीय अखबारों में छपी खबर के अनुसार, वसुंधरा एंक्लेव स्थित सांसद कार्यालय में भाजपा सांसद के अलावा उनकी पत्‍नी श्‍वेता चौधरी व कई नेता मौजूद रहे। श्‍वेता चौधरी ने समारोह में मिठाई भी बंटवाई। उन्‍होंने कहा कि ‘गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भाजपा को जनता की सच्‍ची सेवा का इनाम मिला है।’

जो फोटो स्‍थानीय अखबारों में छपी और सोशल मीडिया पर शेयर हुई, उसमें तस्‍वीर के पीछे भाजपा अध्‍यध अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम की तस्‍वीर नजर आ रही है। बायीं तरफ संघ और जनसंघ के नेताओं डॉ हेगड़ेवार, डॉ मुखजी और दीन दयाल उपाध्‍याय की तस्‍वीरें हैं, जिनपर माला चढ़ी हुई है। माला चढ़ी प्रधानमंत्री मोदी की तस्‍वीर के पीछे भाजपा नेता-कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाते दिख रहे हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार