मुंबई में शुक्रवार से भाजपा और आरएसएस की एक खास बैठक शुहोने जा रही है। 26-28 जून तक चलने वाली इस तीन दिवसीय बैठक में भाजपा और आरएसएस के कई बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे।
इस बैठक में जहां मोदी विवाद की वजह से पार्टी को जो नुकसान हुआ है उस पर चर्चा होगी वहीं इस बात की पूरी संभावना है कि सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे सिंधिया पर भी बात हो सकती है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार भाजपा की नेत्रियां विवादों में हैं और सुषमा, वसुंधरा के बाद गुरूवार को इसमें महाराष्ट्र की बाल विकास मंत्री पंकजा का नाम भी जुड़ गया जिन पर 206 करोड़ के घोटाले के आरोप लगे हैं।