Sunday, December 22, 2024
spot_img
Homeचुनावी चौपालभाजपा ने उतारे चार मुस्लिम उममीदवार

भाजपा ने उतारे चार मुस्लिम उममीदवार

भारतीय जनता पार्टी के बारे में आशंका जाहिर की जा रही थी कि अपनी हिंदूवादी छवि को आगे बढ़ाने के लिए वह इस बार मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतारेगी, लेकिन भाजपा की पहली लिस्ट को देखने से ही यह आशंका निर्मूल साबित हुई है। पार्टी ने पहली लिस्ट के 184 उम्मीदवारों में से चार मुस्लिम उम्मीदवारों को जगह दी है। हालांकि ये सभी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश या महाराष्ट्र जैसी जगहों की बजाय जम्मू कश्मीर और लक्षद्वीप जैसी जगहों से हैं जहां मुस्लिम मतदाता ज्यादा प्रमुख भूमिका निभाते हैं।

भाजपा द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने बारामुला से एमएम वार, श्रीनगर से खालिद जहांगीर और अनन्तनाग सीट से सोफी यूसफ को टिकट दिया गया है। इसके आलावा भाजपा ने लक्षद्वीप से अब्दुल खादिर को मैदान में उतारा है। (जम्मू कश्मीर की दो अन्य सीटों में उधमपुर से डॉक्टर जितेन्द्र सिंह और जम्मू सीट से जुगलकिशोर शर्मा को टिकट दिया गया है।)

दरअसल, आशंका जाहिर की जा रही थी कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव अपने हिंदूवादी अजेंडे को आगे रखकर लड़ना चाहती है। इसके लिए वह किसी मुख्य सीट से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारेगी। आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के नेता शाहनवाज हुसैन का टिकट भी इस बार काट सकती है। यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बहुल सीटों पर पार्टी ने हिन्दू उम्मीदवारों को ही उतारा है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार