Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeराजनीतिभाजपा की यात्राओं व अयोध्या, मथुरा, काशी से उप्र. में ...

भाजपा की यात्राओं व अयोध्या, मथुरा, काशी से उप्र. में बढे़गा में राजनैतिक तापमान

उत्तर प्रदेश में विधानसभ चुनावों को लेकर सरगर्मियां और बयानबाजियां तेज होती जा रही हैं। सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने भी 2014, 2017 और 2019 की सफलता को दोहराने के लिये अपनी कमर कस ली है। भाजपा को इस बार सपा मुखिया अखिलेश यादव की विजय रैलियों में आ रही भारी भीड़ से कड़ी चुनौती मिलती नजर आ रही है। सपा की रैलियां में आ रही भारी भीड़ देखकर सपा नेता का मनोबल बहुत ही ऊंचा होता जा रहा है। इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भी दिन प्रतिदिन की समीक्षा करते हुए अपने चुनाव अभियान को तेज धार देने का काम प्रारम्भ कर दिया है।

2017 में जब विधानसभा चुनाव हुए उस समय केंद्र में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बन चुकी थी और प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी सरकारों के खिलाफ जनमानस में एक आक्रोश उबल रहा था जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिला था लेकिन अब भाजपा सरकार का कार्यकाल पूरा हो चुका है और बीजेपी अपने दूसरे कार्यकाल के लिए जनता से आशीर्वाद मांगने निकल पड़ी है।

भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी बिगुल बजने के पहले छह यात्राएं निकालने जा रही है। जिसके माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की विकास गाथा सभी 403 विधानासभा क्षेत्रों में पहुचेगी । इन यात्राओं का समापन पिछली बार की तरह लखनऊ में होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यात्राओं के कार्यक्रम तय करने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाकि इन यात्राओं के माध्यम से भाजपा केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर आयेगी। 2017 के चुनाव से पहले जब यात्रा निकाली थी तब हमने पूर्ववर्ती सरकार की खामियों को जनता के बीच उजागर किया जबकि इस बार हम अपनी उपलब्ध्यिं बताने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से चली आ रही परिवारवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद, जातिवाद मत और मजहब के दायरे में कैद होकर चली आ रही राजनीति को प्रधानमंत्री ने बदला है।

भाजपा नेताओं को विश्वास है कि अयोध्या, मथुरा और काशी में चल रहे विकास कार्यक्रमों तथा कोरोना काल में जिस प्रकार से बीजेपी व संघ के स्वयंसेवकों ने सेवा का कार्य किया उससे प्रदेश की जनता एक बार फिर भाजपा को तीन सौ सीटों के साथ बहुमत देकर अपना आषीर्वाद देगी। यह बात बिल्कुल सही है कि विगत पांच वर्षो में सरकार ने नये भारत की स्थापना के लिए जिस अभियान को आगे बढ़ाया है आज वह प्रत्येक नागरिक की जुबान पर सुनाई देता है।

एक समय था जब प्रदेश के विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी से पूछा करते थे कि “राम लला हम आयेंगे, मंदिर कब बनायेंगे?” यह सवाल उठाने वाले आज सभी लोग अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के चरणों में अपना शीश नवाकर चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर रहे हैं। यह हिंदुत्व की प्रदेश में एक बड़ी विजय है।

आज अयोध्या ,मथुरा, काशी सहित हिंदू समाज के सभी मंदिरों व तीर्थस्थलों का विकास हो रहा है। दिसम्बर माह के दूसरे पखवारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कारिडोर का उदघाटन करने वाले हैं। काशी में बीजेपी का महामंथन भी होने जा रहा है । काशी में होने जा रहा समारोह बहुत ही भव्य होगा जिसका सीधा प्रसारण भी किया जायेगा।

योगी सरकार ने मथुरा वृंदावन का भी विकास करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है। मथुरा वृंदावन को नगर निगम घोषित करने के बाद वहां पर मांस मदिरा की बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया । अवैध बूचड़खाने बंद किये गये । अयोध्या से चित्रकूट तक भव्य दीपोत्सव मनाकर भगवान राम से जुड़े सभी तीर्थस्थलों को अंतरराष्ट्रीय फलक पर स्थापित किया जा रहा है। योगी सरकार में ही दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन हुआ जिसमें भी सभी दलों के नेताओं ने अपने पापों का प्रायचिष्त करने के लिए डुबकी लगाने की नौटंकी करी थी।

प्रदेश की जनता को पता है कि प्रदेश में योगी सरकार ही हिंदू धर्म व सनातन संस्कृति की रक्षा करने में समर्थ है। यही कारण है कि प्रदेश में हिंदुत्व की जड़ों को हिलाने के लिए सलमान खुर्शीद सरीखे नेता हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस व बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से कर रहे हैं।

भाजपा की चुनावी तैयारियो के बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट कर राजनैतिक सनसनी मचा दी है। जिस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अयोध्या दौरे पर जाना था ठीक उसी दिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट करके विपक्ष में खलबली मचा दी। केशव मौर्य ने लिखा कि,“ अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है।” इसके आगे उन्होंने लिखा जयश्रीराम जय शिव शम्भू जय श्री राधे कृष्ण। बस फिर क्या था , उसके बाद सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर बहसें शुरू हो गयीं और हल्ला मच गया।

उपमुख्मंत्री के ट्वीट के बाद सभी चुनावी हिंदू प्रेमी एक बार फिर मैदान में उतर पड़े हैं। सभी दलों की ओर से कहा गया कि विधानसभा चुनावों में कडा़ मुकाबला झेल रही भाजपा ने अब सांप्रदायिक राजनीति के ध्रुवीकरण का खेल खेलना शुरू कर दिया है। सभी सेकुलर दल परेशान हैरान हो गये हैं कि चुनावों के पहले कहीं मथुरा में तो नया खेल नहीं होने जा रहा है। मथुरा में भी अयोध्या की तरह विवादित स्थल से शाही ईदगाह को हटाने की मांग की जा रही है । ईदगाह को हटाये जाने की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति ,नारायणी सेना नामक कई संगठनों एवं कुछ लोगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्वयं को भगवान श्रीकृष्ण का अनुयायी बताते हुए मथुरा की जिला एवं सिविल जज (सीनियर डीविजन) की अदालत में वाद दाखिल किये हैं जो विचाराधीन है और जिन पर सुनवाई चल भी रही है। मुकदमें में शामिल सभी हिंदू पक्षकारों को पूरा यकीन है कि अदालत में उनका पक्ष पूरी तरह से मजबूत है और मथुरा का फैसला भी अयोध्या की तर्ज पर उनके पक्ष में ही आयेगा।

उपमुख्यमंत्री का यह टवीट इसलिए भी चर्चा का विषय बन गया क्योंकि आगामी छह दिसम्बर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में घुसकर श्रीकृष्ण के बाल विग्रह पर जलाभिषेक किये जाने की घोषणा की गयी है। मथुरा में धारा 144 भी लगा दी गयी है । भपजा के एक और विधायक का बयान आ गया कि अब मथुरा भी आजाद होगा कई संगठनो से बातचीत चल रही है और मुस्लिम समाज के लोग वहां से ईदगाह हटा कर अपना बडप्पन दिखायें।

मथुरा पर बीजेपी नेताओ के बयानों को देखने के बाद सेकुलर दलो ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। सभी दलों का कहना है कि आगामी चुनावों में अपनी पराजय को देखते हुए अब बीजेपी ने एक बार फिर हिंदू मुसलमान की राजनीति शुरू कर दी है। सभी दलों के नेता कह रहे हैं कि बीजेपी नेताओं के यह बयान एक सुनियोजित साजिश हैं। बीजेपी ने साढें चार वर्ष विकास का कोई काम नहीं किया इसलिये अब मथुरा का मुददा उठा लिया है।

जबकि राजनैतिक विष्लेषकों के अनुसार, भाजपा का यह बयान एक बहुत ही सधी हुई राजनीति के तहत दिया गया है। किसान आंदोलन के कारण बीजेपी को पश्चिम उप्र में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब वह मामला ठंडा पढ़ता जा रहा है। रणनीतिकारों का अनुमान है कि चुनाव आते आते किसान आंदोलन पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा और उसका कोई असर भी नहीं रह जायेगा। भाकियू नेता चौधरी नरेश टिकैत का भी कहना है कि अब सरकार व किसानां के बीच दूरियां समाप्त हो रही हैं तथा किसानों को घर वापसी करनी चाहिये। अभी तक पष्चिमी उप्र में बीजेपी ठीक से जनता के बीच जा नहीं पा रही थी लेकिन अब एक बड़ा रास्ता खुल गया हैं पष्चिमी उप्र की कमान गृहमंत्री अमित शाका दी गयी है। इससे पहले पष्चिमी उप्र में ही योगी जी मुजफ्फरनगर के दंगों और पलायन का मुददा जोर -शोर से उठा चुके हैं। मथुरा पर उपमुख्यमंत्री की ओर से दिया गया बयान एक बहुत बड़ी राजनेतिक सोच व ध्रुवीकरण कराने के ही दिया गया है।

मथुरा पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान आने के बाद सभी नकली रामभक्तों की कलई एक बार फिर खुल गयी है । सभी दलों के हिंदू धर्म के प्रति दोहरे मापदंड उजागर हो गये हैं। अभी यही दल जिन्ना का महिमामंडन कर रहे थे और देशविभाजन कराने के लिए भाजपा को जिम्मेदार बता रहे थे यह बयान उन पर पलटवार है । आज मथुरा पर जो लोग भाजपा को घेर रहे हैं यही लोग कभी प्रभु राम का अस्तित्व ही नकार चुके हैं। सपा ,बसपा,कांग्रेस, आप सहित भाजपा को हराने का सपना देखने वाले लोग हिंदू धर्म व सनातन संस्कृति के प्रति कभी उदार हो ही नहीं सकते।

पिछली सपा ,बसपा की सरकारां में हिंदू धर्म व सनातन संस्कृति का कितना अपमान होता था यह सभी ने देखा है। कोई भी सेकुलर मुख्यमंत्री अयोध्या, मथुरा व काषी नहीं जाता था। आज प्रदेश का विकास हो रहा है। यही कारण है कि बीजेपी एक बार फिर यात्राओं व हिंदू धर्म के आस्था के केंद्रों व प्रतीकों के सहारे जनता का अषीर्वाद प्राप्त करने के लिए निकल पड़ी है और उसे पूरा विष्वास है कि वह जनप्रिय योजनाओं के माध्यम से भी तीन सौ सीटों का लक्ष्य हासिल कर ही लेगी। त्रिपुरा और गुजरात के वाणी नगर निकायों के चुनाव परिणाम जिस प्रकार से आये हैं उससे भी भाजपा में एक नया उत्साह जगा है।

प्रेषक – मृत्युंजय दीक्षित
123, फतेहगंज, गल्ला मंडी
लखनऊ(उप्र)-226018
फोन नं. – 9198571540

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार