अहमदाबाद के बम धमाकों के आरोपी कैनेथ हेवुड के मुंबई में भागने की मदद किसने की थी? बीजेपी ने गृहमंत्री आर.आर. पाटील से इस सवाल का जवाब मांगा है। अहमदाबाद में जुलाई व सितंबर 2008 को हुए धमाकों में इंडियन मुजाहिदीन के 23 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र विशेष न्यायालय में रखा गया, जिसमें नवी मुंबई में मिशनरी बनकर घूम रहे कैनेथ का नाम शामिल है। बम की धमकी वाले ई-मेल भेजने वाले कैनेथ को एटीएस ने पकड़ा था। बीजेपी प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा है कि गृहमंत्री बताएं कि उसे किसके दबाव में रिहा कर दिया गया। कैनेथ को बचाने वाले वरिष्ठ पुलिस कर्मचारियों के नाम घोषित किए जाएं।