राजनांदगाँव । गणतंत्र दिवस के महान राष्ट्रीय पर्व पर दिग्विजय कालेज के हिंदी विभाग के प्रोफेसर, कलमकार तथा प्रख्यात प्रेेेेरक वक्त्ता डॉ. चन्द्रकुमार जैन के विशेष चिंतन का प्रसारण आकाशवाणी से सुबह 6:25 बजे चिंतन कार्यक्रम के अंतर्गत किया जाएगा । इस आमंत्रित चिंतन में डॉ. जैन ने राष्ट्र के नवनिर्माण और प्रगति में प्रत्येक नागरिक के दायित्व बोध पर चर्चा की है ।
उल्लेखनीय है कि डॉ. चन्द्रकुमार जैन की वार्ताओं और चिंतन का प्रसारण विगत तीन दशक से नियमित रूप से हो रहा है । दूरदर्शन और आकाशवाणी मिलाकर डॉ. जैन ने रचनात्मक व बौद्धिक प्रसारण का शतक पूरा कर लिया है । शहर की इससे खास पहचान बनी है । डॉ. जैन की, छत्तीसगढ़ के अंगराग पर एकाग्र सात कड़ियों की धारावाहिक वार्ता का प्रसारण भी प्रसार भारती की साफ्टवेयर योजना के तहत किया जा चुका है ।