प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर जोर दिए जाने के बीच वित्त मंत्री व रेल मंत्री के बजट बाद पहले इंटरव्यू का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण होगा।
इन मंत्रियों के बजट के बाद पहले इंटरव्यू यूट्यूब पर लाइव दिखाए जाएंगे. इसके लिए लोग ‘ट्विटर’ के जरिए सवाल पूछ सकेंगे।
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब, ट्विटर व फेसबुक जैसी सोशल मीडिया वेबसाइटों का एक साथ इस्तेमाल करना शुरू किया है। मंत्रालय की अब बजट के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली, रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा के साक्षात्कार प्रसारित करने की योजना है।
ऐसा माना जाता है कि बजट बाद के साक्षात्कार दूरदर्शन करेगा जबकि आम लोग भी मंत्रियों से सवाल कर सकेंगे।
सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने इसकी पुष्टि की कि मंत्रालय बजट बाद इंटरव्यू के लिए ‘टाकाथन’ का इस्तेमाल कर सकता है।
यू ट्यूब पर भी होगा बजट का प्रसारण
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES