Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीजम्मू-कश्मीर से लेकर पाकिस्तानी कब्जे वाले जम्मू कश्मीर तक मनाया ब्लैक...

जम्मू-कश्मीर से लेकर पाकिस्तानी कब्जे वाले जम्मू कश्मीर तक मनाया ब्लैक डे

जम्मू-कश्मीर से लेकर पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) तक आज यानी 22 अक्टूबर को ब्लैक डे मनाया गया। गौरतलब है कि 22 अक्टूबर 1947 के दिन ही पाकिस्तानी कबाइलियों ने पाकिस्तानी सेना की शह पर अवैध रूप से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करके लूटपाट और अत्याचार किया था। कबाइलियों द्वारा मारे गये लाखों हिदुओं व सिखों के नरसंहार के खिलाफ ही 22 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर समेत पीओजेके में ब्लैक डे मनाया गया है।

1947 में आज ही के दिन पाकिस्तानी सेना समर्थित कबाइलियों ने कुल्हाड़ियों, तलवारों और बंदूकों और हथियारों से लैस होकर जम्मू-कश्मीर पर हमला किया था। जहां उन्होंने पुरुषों, बच्चों की हत्या कर दी और महिलाओं को अपना गुलाम बनाकर उनका कई दिनों तक बलात्कार किया था। 73 साल पहले हुई इस घटना को जम्मू-कश्मीर के लोग अभी तक नहीं भूले हैं। उस वक्त लाखों की तादाद में हिंदू व सिखों ने आज के पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर से पलायन किया था। पाकिस्तानी सैनिकों की मुजफ्फराबाद, केल, जोड़ा, चोहाला, मीरपुर, कोटली में की गई हैवानियत के भुक्तभोगियों की कहानी किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगी। उस दर्द को जम्मू-कश्मीर के लोग आज भी नहीं भूलते हैं। जम्मू में प्रदर्शन के दौरान शरणार्थियों ने कहा कि पीओजेके हमारा है और पाकिस्तान इसे चीन को नहीं दे सकता है। उन्होंने कहा कि 1947 में हुये हत्याओं के लिए भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीजे जाना चाहिए।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार