भाजपा अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की 22 दिसंबर को होने वाली रैली की ‘जबर्दस्त’ सफलता सुनिश्चित करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। साथ ही कांग्रेस को कड़ा संदेश देने के लिए तकरीबन 10 हजार चाय विक्रेताओं को न्योता दे रही है।
एक भाजपा नेता ने कहा कि ‘‘शहर के तकरीबन 10 हजार चाय विक्रेताओं को मोदीजी की रैली में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। हम उन्हें शीघ्र न्योता देंगे।’’ जब से मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है तब से वह अपनी चाय विक्रेता की पृष्ठभूमि का उल्लेख कर रहे हैं ताकि आम जनता के साथ अपना जुड़ाव दिखा सकें। 5000 निजी बसों के अतिरिक्त राज्य इकाई ने 20-22 ट्रेनों को बुक किया है ताकि राज्य के विभिन्न हिस्सों से अपने कार्यकर्ताओं को लाया जा सके। यह रैली मुंबई के बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में एमएमआरडीए मैदान में आयोजित की जा रही है।