Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेमहिला पत्रकारों के लिए चमेली देवी पुरस्कार

महिला पत्रकारों के लिए चमेली देवी पुरस्कार

2015-16 को लेकर मीडिया फाउंडेशन ने चमेली देवी जैन अवॉर्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चमेली देवी जैन अवॉर्ड ऐसी महिला पत्रकारों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम किया हो। 15 फरवरी 2016 आवेदन करने की अंतिम तारीख है। 17 मार्च 2016 को दिल्ली के इंटरनेशनल सेंटर ऑडिटोरियम में चयनित विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। आवेदकों का चयन एक स्वतंत्र जूरी पैनल के जरिए किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में सभी को बराबर का दर्जा दिया जाएगा, जिनमें छोटे शहर/ग्रामीण और अन्य भारतीय भाषाओं के पत्रकार शामिल होंगे।

इस अवॉर्ड के आवेदन के लिए प्रिंट, ब्रॉडकास्ट और करेंट अफेयर्स डॉक्यूमेंट्री फिल्म मीडिया की महिला पत्रकार योग्य हैं, जिनमें फोटोग्राफर्स, कार्टूनिस्ट और न्यूजपेपर डिजाइनर भी शामिल हैं। आवेदन करते समय आवेदक को ई-मेल और फोन नंबर के साथ स्पॉन्सर्स का नाम और पता या रिफ्रेंस का उल्लेख स्पष्ट रूप से करना जरूरी है।

वहीं अपने बॉयोडैटा के साथ-साथ आवेदक को 1 जनवरी 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक के दौरान किए गए अपने कार्यों की क्लिपिंग/टेप्स/सीडी या फिर टीवी प्रोग्राम्स या आर्टिकल का लिंक भेजना होगा।

चमेली देवी अवॉर्ड की शुरुआत 1982 में हुई थी, तब से लेकर अब तक हर साल होने वाले इस अवॉर्ड से कई ऐसी महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने अपनी गहरी सोच, काम के प्रति समर्पण, साहस और करुणा के साथ अपने लेखन के जरिए एक अलग मुकाम हासिल किया।

इच्छुक पत्रकार अपना आवेदन नीचे दिए पते या ई-मेल आईडी पर themediafoundationindia@gmail.com पर कर सकते हैं।

पता:
The Media Foundation, Flat no 2B, 1/23 Shanti Niketan, New Delhi -110021

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार