Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचघर बैठे अपने आधार कार्ड में पता बदलें

घर बैठे अपने आधार कार्ड में पता बदलें

आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए भटक रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। अब आप अपने आधार कार्ड पर दिए गए पते को ऑनलाइन ही बदल सकते हैं। इससे ऑनलाइन सुविधा के शुरू होते ही आपको लंबी-लंबी लाइनों में लगने के चक्कर से छुट्टी मिल जाएगी। इस खबर के जरिए हम आपको आधार कार्ड में एड्रेस बदलने का ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं, जिससे आपका काफी समय बचेगा।

-आधार कार्ड पर पता अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।

-इसके बाद Aadhaar Online Services के विकल्प में से Aadhaar Update विकल्प को चुने।

-इसके बाद Address Update Request (Online) पर क्लिक करें।

-इस पर क्लिक करने से आपके सामने एक नया टैब खुल जाएगा। इस टैब में कई निर्देशों के साथ अपडेट एड्रेस का विकल्प आएगा।

– अब सामने आए टैब में अपडेट एड्रेस के विकल्प पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करें।

– लॉगिन करते ही आपके संबंधित मोबाइल नंबर (जो आपके आधार कार्ड के साथ जुड़ा है) पर एक OTP आएगा।

-अब ओटीपी डालकर आगे बढ़ें और डाटा अपडेट रिक्वेस्ट (Data Update Request) पर क्लिक करें।

-अब एड्रेस वाले विकल्प को चुनते ही आपके सामने Aadhaar Update का ऑप्शन आ जाएगा।

-अब अपने अनुसार नया पता अपडेट करें और सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट विकल्प पर क्लिक करें।

बता दें कि, डाटा अपडेट रिक्वेस्ट के बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे। इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक, राशन कार्ड और वोटर कार्ड आदि शामिल हैं। इन दस्तावेजों में से आपको कोई एक दस्तावेज की फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर कर उसे अपलोड करना होगा।

इसके बाद अपने पास के बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और रिक्वेस्ट सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा। इस नंबर की मदद से आप रिक्वेस्ट की एकनॉलेजमेंट कॉपी डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद आपका नया पता अपडेट हो जाएगा और आपको ई-मेल या मोबाइल नंबर पर इससे संबंधिक नोटिफिकेशन मिलेगा।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार