Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिचर्नी रोड़ पर बीच में एक और ब्रिज की मांग

चर्नी रोड़ पर बीच में एक और ब्रिज की मांग

मुंबई। चर्नी रोड़ स्टेशन से रोजाना यात्रा करनेवाले हजारों लोगों की समस्या के समाधान के लिए विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने वहां एक और फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की है। पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक जीसी अग्रवाल से अपनी इस मांग को लेकर विधायक लोढ़ा ने मंगलवार को मुलाकात की एवं उन्हें एक ज्ञापन दिया।

पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक से विधायक लोढ़ा ने कहा कि गिरगांव के हजारों लोग रोज चर्नी रोड़ स्टेशन से यात्रा करते हैं, जहां आने के लिए साहित्य संघ लेन से ब्रिज तो है, लेकिन उसका प्लेट फॉर्म संख्या 3 व 4 से कोई कनेक्शन नहीं है। जिससे लोगों को प्लेट फॉर्म संख्या 3 व 4 पर आने के लिए नॉर्थ या साउथ की तरफ बहुत लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। इस समस्या के हल के लिए उन्होंने पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक जीसी अग्रवाल से प्लेट फॉर्म संख्या 3 व 4 पर मध्य में फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की। इस मुलाकात के दौरान स्वामी विवेकानंद प्रतिष्ठान के पराग वेदक, भाजपा के मलबार हिल मंडल महामंत्री विशाल रायकर, गौरव तेंडुलकर, शैलेष पोत्ताड़े, संतोष पालेकर, अद्वैत पानवलकर, कमलेश पालकर आदि के अलावा विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग भी थे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार