‘टीवी’ के लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’में अब टीवी एंकर चारुल मलिक भी आने वाली है। कई कार्यक्रमों में एंकरिंग कर चुकीं चारुल इस धारावाहिक में ऐसी बंगाली महिला का किरदार निभाएंगी, जिनका प्रेमी खो जाता है और वह उसको वापस पाने का प्रयास कर रही हैं। चारुल मलिक जानी-मानी एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। इन दिनों वे ‘इंडिया टीवी’ में कार्यरत हैं और यहां वे ‘सास बहूं और संस्पेंस’ प्रोग्राम को होस्ट करती हैं। इससे पहले वे आजतक में बतौर असोसिएट एडिटर (एंटरटेनमेंट) कार्यरत थीं। दिल्ली में जन्मीं चारुल ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत जैन टीवी से की थी। इसके बाद उन्होंने सहारा समय, एबीपी न्यूज, न्यूज नेशन और आजतक न्यूज चैनल के साथ काम किया।
जब वे आजतक में थीं, तब चारुल मलिक का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था। यह अवॉर्ड उन्हें वर्ष 2010 में प्रदीप सरकार की फिल्म लफंगे-परिंदे के लिए दीपिका पादुकोण का स्कैटिंग करते हुए करीब एक घंटे से ज्यादा समय इंटरव्यू करने के लिए दिया गया था। बता दें कि इस तरह का प्रयोग करने वाली चारुल मलिक पहली न्यूज एंकर हैं।