Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिछत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन को सौ करोड़ का लाभ

छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन को सौ करोड़ का लाभ

रायपुर। दिवाली के पहले स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के संचालक मंडल की बैठक तय न होने के कारण अधिकारी-कर्मचारियों को बोनस वितरण लटकने की संभावना के कारण कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वोरा द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद अब अधिकारी- कर्मचारियों को एक माह का बोनस दिवाली के पहले मिल जाएगा। दिवाली के बाद संचालक मंडल की आगामी बैठक में चेयरमेन अरुण वोरा द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव को पुष्टि के लिए रखा जाएगा।

बता दें कि बोनस (प्रोत्साहन राशि) देने का निर्णय संचालक मंडल की बैठक में होता है। कोरोना संकट के कारण दिवाली के पहले संचालक मंडल की बैठक होना संभव न होने के कारण नियमों के अनुसार इस प्रस्ताव पर कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा का अनुमोदन लिया गया। आगामी संचालक मंडल की बैठक में स्वीकृति की प्रत्याशा में अनुमोदन लेने के बाद अब अगली बैठक में इस प्रस्ताव की पुष्टि की जाएगी। वोरा के अनुमोदन के बाद अधिकारी कर्मचारियों को बोनस राशि दी जाएगी।

कार्पोरेशन को 2019-20 में कुल सौ करोड़ से अधिक राशि का फायदा हुआ है। कार्पोरेशन की स्थिति काफी सुदृढ़ है। अधिकारी-कर्मचारियों को 2014-15 से बोनस राशि दी जा रही है। इस साल बोनस राशि देने में कार्पोरेशन पर कुल 1 करोड़ 65 लाख रुपए का व्यय भार आएगा। बोनस राशि देने के लिए राज्य शासन पर अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं आएगा। राज्य शासन से किसी प्रकार का अनुदान लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

इससे पहले स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन एम्लाईज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कार्पोरेशन के चेयरमैन व विधायक अरुण वोरा से सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दीपावली उपहार राशि के रूप में एक माह का वेतन मूल ग्रेड + ग्रेड पे की स्वीकृति देने का अनुरोध किया था। एसोसिएशन की मांग पर वोरा ने कार्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने कहा। नियमों के तहत वोरा ने आगामी बैठक में स्वीकृति की प्रत्याशा में प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार