Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeखबरेंचीनी पत्रकार ने नूरी फिल्म का गाना गाया

चीनी पत्रकार ने नूरी फिल्म का गाना गाया

भारत-चीन को लेकर भले ही तनाव की खबरें मीडिया में आती रहीं हों, लेकिन चीनी भारतीयों की संस्कृति और भाषा पंसद करते हैं इसमें कोई दो राय नहीं। चीन के श्यामन में सोमवार को ब्रिक्स सम्मेलन का आगाज हुआ, लेकिन इस सम्मेलन में एक अनोखी चीज भी देखने को मिली।

सम्मेलन में चाइना रेडियो की रिपोर्टर ने हिंदी में गाना गाकर यह साबित कर दिया कि चीनी लोग भारतीय गानों के भी दीवाने हैं। दरअसल ब्रिक्स सम्मेलन में पहुंची रेडियो रिपोर्टर तांग युआंगई से जब पूछा गया कि क्या उन्हें हिंदी आती है? तो उन्होंने जवाब दिया, ‘थोड़ा-थोड़ा’। इसके बाद तांग से हिंदी गाना सुनाने के लिए कहा गया, तो उन्होंने 1979 की बॉलिवुड फिल्म ‘नूरी’ का फेमस गाना, ‘आजा रे…आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा’ गाकर सुनाया। दरअसल हैरान करने वाली बात ये रही कि रिपोर्टर ने बॉलिवुड फिल्म का गाना इस तरह सुनाया जैसे वह कोई भारतीय हो।

इस गाने को लता मंगेशकर और नितिन मुकेश ने गाया था और खय्याम ने इसका म्यूजिक दिया था। जां निसार अख्तर ने गाने के बोल लिखे थे।

तांग युआंगई एक चीनी रेडियो के लिए रिपोर्टिंग करती है और वे यहां ब्रिक्स सम्मेलन को कवर करने पहुंची थी। ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करने के लिए चीन पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 9वें ब्रिक्स सम्मेलन में ब्राजील

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार