हर इंसान के पास कहने के लिए बहुत-कुछ होता है। भाषा होती है और अभिव्यक्ति कौशल होता है। यह साबित हुआ रविवार 30 जून 2024 को चित्रनगरी संवाद मंच मुम्बई के आयोजन “संस्मरणों की सौग़ात में”। केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट गोरेगांव के मृणालताई हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में कई लोगों ने अपनी ज़िंदगी के महत्वपूर्ण प्रसंग साझा किये।
‘हिंदी मीडिया डॉट इन’ के सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत जोशी ने पत्रकारिता से जुड़े कुछ रोमांचक संस्मरण सुनाए। कविवर उदयभानु सिंह ने कवि सम्मेलनों की प्राचीन परंपरा को याद करते हुए हास्य कवि सूंड़ फ़ैज़ाबादी और लोक कवि पद्मश्री बेकल उत्साही से जुड़े कुछ रोचक प्रसंग साझा किये।
कवयित्री सविता दत्त ने एक मज़लूम औरत की दास्तान को जिस सलीक़े से पेश किया उसकी काफ़ी तारीफ़ हुई। गायिका अनुष्का निगम ने सच बोलने के त्रासद अंजाम पर एक मार्मिक प्रसंग सुनाया। आरजे प्रीति गौड़ ने अभिनेत्री सुधा चंद्रन के हवाले से एक बेमिसाल संस्मरण पेश किया। शायर-सिने गीतकार मनजीत सिंह कोहली, मधुबाला शुक्ल और पत्रकार रेणु शर्मा की सहभागिता भी महत्वपूर्ण रही। श्रोताओं की राय में ऐसे आयोजन बार-बार होने चाहिए जिसमें लोग अपने दिल की बात कह सकें। अभिनेता शैलेंद्र गौड़ ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
‘धरोहर’ में 24 जून 2024 को दिवंगत सुप्रसिद्ध शायर हस्तीमल हस्ती के रचनात्मक योगदान को शायर देवमणि पांडेय ने याद किया। शायर राजेश ऋतुपर्ण और कवयित्री दमयंती शर्मा ने हस्ती जी की ग़ज़लें ख़ूबसूरत तरन्नुम में पेश कीं। आशा दीक्षित ने दिलकश अंदाज़ में लोकगीत सुना कर कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की। कार्यक्रम का संयोजन राजेश ऋतुपर्ण और संचालन डॉ मधुबाला शुक्ल ने किया।
अगले रविवार 7 जुलाई 2024 को शाम 5 बजे चित्रनगरी संवाद मंच में आकाश ठाकुर के संयोजन और राजेश ऋतुपर्ण के संचालन में युवा प्रतिभाओं के लिए काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अश्वनी मित्तल ‘ऐश’, पीयूष गजेंद्र ‘आदित्य’, मानव हिरवानी, शिवम् सोनी, तब्बसुम, रितिका ‘रीत’, उदय दिवाकर पांडेय, संदीप यादव और पीयूष पराग काव्य पाठ करेंगे।
चित्रनगरी संवाद मंच का फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/share/p/C5VUgdWTPAtYx2wh/?mibextid=oFDknk