मुंबई। एक कलाकार के सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब वह दर्शकों का दिल जीत लेता है, चित्रनगरी संवाद मंच मुम्बई द्वारा रविवार 14 जुलाई 2024 को मृणालताई हाल, केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट, गोरेगांव में आयोजित इस एकल प्रस्तुति में में यही हुआ, विश्व भानु जी ने रविंद्र नाथ टैगोर की जी की कहानी, पोस्टमास्टर, का नाटक रूपांतरण प्रस्तुत किया। विश्व भानु जी का अभिनय बहुत गहरा और भावपूर्ण था ।उन्होंने दर्शकों की आंखों को ही नमः नहीं किया, अपीतु दर्शकों के दिल को भी भिगोने पर पर मजबूर कर दिया, और एक कलाकार के रूप में उनकी यही जीत है ,दूसरे सत्र में सभी ने कहानी सुनाई हमारे वरिष्ठ उपन्यासकार, कहानीकार सूरज प्रकाश जी ने बहुत अच्छी कहानियों से से दर्शकों को तृप्त किया ,और सभी ने बहुत अच्छी-अच्छी कहानियां सुनाईं , हमारी चित्र नगरी सभी कलाकारों को भरपूर मौका देती है, चाहे वह लेखक हो या अभिनय से जुड़े हो हर कलाकार का खुले दिल से स्वागत होता है। और यह सब हमारे आदरणीय देवमणि पांडे जी के प्रयासों से लगभग दो साल से सफल हो रहा है
तीसरे सत्र में श्रेष्ठतम कवियों ने कविता पाठ किया और अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। कुल मिलाकर कल की शाम एक यादगार शाम साबित हुई।
देवमणि पाण्डेय इस कार्यक्रम को लेकर लिखते हैं…
रंगकर्मी विश्व भानु द्वारा रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी ‘पोस्टमास्टर’ की नाट्य प्रस्तुति इतनी असरदार थी की श्रोता समुदाय मंत्रमुग्ध हो गया। चित्रनगरी संवाद मंच मुम्बई द्वारा रविवार 14 जुलाई 2024 को मृणालताई हाल, केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट, गोरेगांव में आयोजित इस एकल प्रस्तुति में विश्व भानु ने अपने सशक्त अनुभव से ‘पोस्टमास्टर’ कहानी के सभी किरदारों को जीवंत करके अपनी गहरी छाप छोड़ी। उनका परिचय देते हुए डॉ मधुबाला शुक्ल ने बताया कि विश्व भानु जी कई फ़िल्मों, धारावाहिकों और ओटीटी सीरीज में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। प्रस्तुति के बाद विश्व भानु जी ने श्रोताओं के सवालों के जवाब भी दिए।
सृजन सम्वाद के अंतर्गत “कोई कहानी याद आई” की प्रस्तावना कथाकार सूरज प्रकाश ने पेश की। उन्होंने देश विदेश की कहानियों के बारे में प्रचलित कुछ रोचक तथ्य साझा किए और कहानियां सुनाईं। इसके अंतर्गत श्रोताओं की सहभागिता बहुत सराहनीय रही। कई श्रोताओं ने बड़े सलीक़े से उन कहानियों को शेयर किया जो उन्हें याद रह गई थीं। इस अवसर पर कुछ चुनिंदा कवियों ने विविधरंगी कविताएं सुनाईं। आकाश ठाकुर के गायन से कार्यक्रम का समापन हुआ।
चित्रनगरी संवाद मंच का फेसबुक पेज https://www.facebook.com/csmanchs