भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने सितंबर महीने में कई प्रमुख कंपनियां के 121 विज्ञापन अभियानों के खिलाफ शिकायतों को सही ठहराया है। इन कतिपय विज्ञापनों में अवैध सामग्री दिखाई गई है या बड़े बड़े दावे किए गए हैं। इन कंपनियों में हिंदुस्तान यूनीलीवर, कोलगेट पामोलिव, ग्लेक्सोस्मिथक्लाइन, पिरामल हेल्थकेयर, आइडिया सेल्यूलर, गोदरेज व बायस शामिल हैं।
एएससीआई की ग्राहक शिकायत परिषद (सीसीसी) के अनुसार आलोच्य महीने में दिग्भ्रमित करने वाले विज्ञापनों से जुड़ी अधिकतर शिकायतें शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्सनल केयर खंड से जुड़ी थी। शिक्षा क्षेत्र में 88 विभिन्न विज्ञापनों को दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाला माना गया। इनमें ट्राइमफेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तथा इनलिंगुआ बेंगलूर का विज्ञापन शामिल है। ग्लेक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर का जूनियर हार्लिक्स संबंधी विज्ञापन, कोलगेट पामोलिव, कोलगेट स्ट्रांग सबंधी विज्ञापन इसमें शामिल है।
Aap apne development & media & research k head se resignation le lo aap se 17 year pahle bhi bataya tha 1999 k year main, tub us time aapne complimentary gift bhej diya tha.
Aapko to world so no.1 hona cahiye tha.