Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचअब भ्रामक विज्ञापनों की शिकायत कीजिए वाट्सएप पर

अब भ्रामक विज्ञापनों की शिकायत कीजिए वाट्सएप पर

उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने उपभोक्ताओं से जुड़ने और गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर अंकुश लगाने के लिए तकनीकी का सहारा लेना शुरू कर दिया है। जिन विज्ञापनों पर उपभोक्ताओं को आपत्ति है, वे अब वॉट्सऐप नंबर +91 77-100-12345 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह दूसरा मौका है जब एएससीआई ने उपभोक्ताओं के लिए इस तरह का कदम उठाया है।

पिछले साल ही एएससीआई ने ASCIonline मोबाइल ऐप लॉन्च किया था। यह नंबर 10 मार्च से शुरू हो गया है। इस नंबर पर की गई शिकायतों पर एएससीआई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की नजर रहेगी। इस बारे में एएससीआई के चेयरमैन बिनॉय रॉय चौधरी ने कहा, ‘विश्व उपभोक्ता दिवस (15th March) के निकट यह वॉट्सऐप नंबर लॉन्च कर हम बहुत खुश हैं। इससे उपभोक्ताओं को शिकायत करने में और आसानी होगी। आज लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन है और वह वॉट्सएप का इस्तेमाल कर रहा है। तकनीकी ने आज लोगों की दिनचर्या इतनी सुगम कर दी है कि वे चाहे घर पर अखबार पढ़़ रहे हैं अथवा कहीं सफर पर है, वे अब हमसे जुड़़े रह सकते हैं।’

उपभोक्ताओं को ऐसे विज्ञापनों की सिर्फ फोटो, विडियो या यू ट्यूब लिंक आदि भेजना होगा, जो लोगों को गुमराह कर रहे हैं और इसके बाद एएससीआई इन शिकायतों की स्क्रूटनी करेगी और यदि उसे लगता है कि शिकायत सही है तो आगे कार्रवाई करने के लिए वह उपभोक्ताओं से पूरा ब्योरा जैसे नाम और ईमेल आईडी मांगेगी। उपभोक्ताओं की शिकायत पर क्या कार्रवाई हो रही है, यह अपडेट उसे एसएमएस और ईमेल के माध्यम से प्राप्त होता रहेगा। उपभोक्ताओं को शिकायत के लिए कोई शुल्क भी नहीं चुकाना होगा। इस लॉन्चिंग के बाद जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को इस नंबर के इस्तेमाल की जानकारी दी जाएगी।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार