एक ओर पूरी दुनिया में योग दिवस की चर्चा हो रही है तो दूसरी ओर ट्विटर पर 'विश्व पप्पू दिवस' छाया हुआ है। इस हैशटेग पर अब तक इतने ट्वीट्स किए जा चुके हैं कि यह सुबह से कभी पहले तो कभी दूसरे नंबर पर ट्वीट कर रहा है। #VishwaPappuDiwas पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की फोटो, उनके बर्थडे पार्टी के प्लान, केक और न जाने किस-किस बात पर चर्चा की जा रही है।
गौरतलब है कि आज कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का 45वां जन्मदिन है। सबसे ज्यादा ट्वीट्स इस बात पर किए जा रहे हैं कि वह अपना जन्म दिन भारत में ही मना रहे हैं, वहीं उनकी शादी की चर्चा भी जोरो पर हैं। उनके संसद और रैलियों में बोले गए गई भाषणों के कुछ जुमलों को भी लोगों ने ट्वीट पर ग्राफिक्स में अपडेट किया है।
दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। राहुल गांधी आज 45 वर्ष के हो गए। मोदी ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।' कई साल बाद, राहुल अपने जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में होंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाने के लिए व्यापक इंतजाम किया है।
एक व्यक्ति ने राहुल गाँधी को जन्म दिन की बधाई देते हुए लिखा है – कि राहुल गाँधी 44 के ते तो लोकसभा चुनाव में उन्हें 44 सीटें मिली, अब अगले चुनाव में कांग्रेस को 49 सीटे मिलेगी।
कुछ ट्वीट्स
Shivshankar Singh @ShivshankarS 49m49 minutes agoView translation
2004 के बाद से राहुल अपना जन्म दिन विदेश मे मनाते थे। इसका UPA सरकार के शासन से कोई लेना देना नहीं
@rashmiverma
Sapna Agarwal @SapnaAgarwal00 2h2 hours agoView translation
मछुआरे की मछलिया ट्रालर की मछलियो से स्वादिष्ठ होती है:राहुल गांधी
यह सुन मछुआरे समुन्द्र में कूद गए
#VishwaPappuDiwas
वैसे बता दूँ कि जुपिटर वाले केक लेकर आपका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ����
राजीवअग्रवाल #नमो @rjaggrawal 6h6 hours agoView translation
कसम खा के कहता हूँ मेरी यही खासियत है कि मैं आज तक बड़ा नहीं हुआ मैं पप्पू हूँ और पप्पू ही रहूँगा
#VishwaPappuDiwas
@bharatpratham
मोदीजी के Make In India में काग्रेस भी साथ देगी, पप्पू पिछले 10 वर्षों में पहलीबार देश में ही मना रहे हैं अपना जन्मदिन !!
@_legendary_boy
Twitter: पप्पू तुमने अब तक शादी क्यों नहीं की?
Pappu/RG: मैं ममी से पूछकर बताता हूं।