गऊ क्रान्ति कथा एक बेहतर पहल –प्रेम शुक्ल
मुंबई – भारत का प्रथम गौ वंश पर आधारित राष्ट्रिय साप्ताहिक समाचार पत्र “गऊ भारत भारती ” और गौ रक्षक सेवा ट्रस्ट द्वारा दिनांक १२ नवम्बर को सन्यास आश्रम के महेश्वर भवन विले पार्ले पच्चिम में गऊ क्रांति कथा और गऊ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित श्री नीतेश वशिष्ठ श्रीमुख द्वारा इस गौ कथा का कार्यक्रम संपन्न हुवा इस अवसर पर गौ भारत भारती गौ सेवा सम्मान भी श्री प्रेम शुक्ल (कार्यकारी संपादक दोपहर का सामना ) श्री रमेश भाई गाला ( अध्यक्ष भगवन महावीर पशु रक्षा केंद्र एंकरवाला अहिंशा धाम ) , श्री वेंकटेश बुदुल (विश्व हिन्दू परिषद ) को दिया गया। यह सम्मान गौ सेवा के लिए प्रति वर्ष दिया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में महामंडलेश्वर श्री विशेश्वरानन्द गिरि जी महाराज ने आयोजन समिति को आशीर्वचन देते हुए कहा कि -‘ आज गौ पूजन और गौ कथा का बड़ा महत्व है। यह वर्तमान समाज की महती आवश्यकता भी है। प्रमुख अतिथि दोपहर का सामना के कार्यकारी सम्पादक प्रेम शुक्ल ने सार्वजनिक रूप से गऊ क्रान्ति कथा को एक अनुपम पहल बताते हुए इसे सनातन धर्म का सबसे बड़ा कर्तव्य कहा।इस मौके पर वैश्विक हिंदी सम्मेलन के प्रमुख डॉ गुप्त जी का विशेष सम्मान किया गया।
इसमें उमेश गायकवाड़ (प्रान्त संयोजक बजरंग दल ) , उद्योगपति बबलू पाण्डेय व् पत्रकार अनिल गलगली आदि उपस्थित रहे , कार्यक्रम का सञ्चालन राजेश विक्रांत ने किया। कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष भरत अमीन के नेतृत्व में दोपहर ४ बजे से शुरू हो कर रात ९ बजे तक चले इस कार्यक्रम में काफी संख्या में गौ भक्तो ने भाग लिया , गौ पूजन का कार्यक्रम गौशाला में कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक संजय शर्मा और मुख्य अथितियों द्वारा किया गया। अन्य सहयोगियों में अनिल विश्वकर्मा ,मंगल आनंद , अभिनेता शिवेश तिवारी, जेके न्यूज स्टेट चीफ दिनेश भारद्वाज, अनिल विश्वकर्मा, रवि यादव कवि, डॉ कामिनी गुप्ता,राहुल गायकवाड़ , लीना त्रिवेदी , जय गाला , प्रिंस शर्मा , धर्मेन्द्र पाण्डेय (सम्पादक नमस्ते बॉलीवुड), समाजसेवी विवेक मिश्र व् देवेश तिवारी आदि नाम प्रमुख हैं। आभार प्रदर्शन प्रोफसर संतोष तिवारी ने किया।