डिस्कवरी साइंस अतीत में आए कुछ ऐसे टॉरनेडो की सबसे खतरनाक और हैरतअंगेज कहानियों को उजागर करेगा, जिसने लोगों की जिंदगियों पर बहुत बुरा असर डाला है। इस शो का नाम है ‘टॉरनेडो एलि’ और यह कार्यक्रम 30 मार्च से, सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे शुरू कर दिया गया है।
इस शो में जिंदगी को बदलने वाली आपदाओं के किस्से दिखाए जाएंगे, जिन्हें देखकर दर्शक हैरत में पड़ जाएंगे, क्योंकि हर साल पूरी दुनिया में दो हजार से ज्यादा टॉरनेडो आते हैं, इनमें से औसतन एक हजार से ज्यादा टॉरनेडो सिर्फ अमरीका पर हमला करते हैं। ये पलक झपकते ही ये घरों को उनकी नींव से उखाड़ देते हैं, चुटकी बजाते ही ये शहरों का सफाया कर देते हैं, ये ट्विस्टर जितने अप्रत्याशित हैं उतने ही खतरनाक भी होते हैं।
दर्शक इन विपदाओं की कैमरा और ऑडियो रिकॉर्डिंग देखने-सुनने के अलावा उन लोगों के इंटरव्यू भी देखेंगे जिन्होंने खुद इनका सामना किया। चाहे आरंभिक चेतावनियां हों या टॉरनेडो आने के बाद उसके विनाशकारी प्रभाव, जो लोग जिंदा बचे उन्होंने इन प्राकृतिक विपदाओं के हर डरावने पल को कैद किया।