Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeपुस्तक चर्चादादा गुरुदेव के स्वर्गारोहण महोत्सव पर गूंजेंगी भक्ति गीतों की स्वर लहरियाँ

दादा गुरुदेव के स्वर्गारोहण महोत्सव पर गूंजेंगी भक्ति गीतों की स्वर लहरियाँ

गौरवशाली आयोजन की भव्य तैयारी

राजनांदगाँव। श्रमण संस्कृति की विश्व विभूति, जंगम युग प्रधान, प्रथम दादा गुरुदेव श्री जिनदत्त सूरि जी महाराज साहब का 861 वां स्वर्गारोहण महोत्सव संस्कारधानी में उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। दादा श्री जिनदत्त सूरि सेवा संघ ट्रस्ट की दिव्य परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी अखिल भारतीय भक्ति गीत स्पर्धा सहित विविध भाव भक्ति पूर्ण कार्यक्रम होंगे। सतत 38 वें वर्ष होने जा रहे इस आयोजन को शानदार तैयारी ट्रस्ट द्वारा की जा रही है। गुरुभक्तों और संगीत मंडलियों से सतत-संपर्क संवाद का सिलसिला जारी है। पूरे देश में सुपरिचित शहर का यह भव्य आयोजन इस वर्ष 27 जुलाई, सोमवार को होगा। 

उक्त जानकारी देते हुए आयोजन के संवाद-संपर्क का कार्यभार संभाल रहे श्री प्रकाश ललवानी ने बताया कि सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष श्री नरेश डाकलिया और दादा श्री जिनदत्त सूरि सेवा संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री किशोर बैद, संघ के सम्मानित ट्रस्टीगण सर्वश्री तिलोकचन्द गोलछा,खेमचंद जैन, भीखमचन्द छाजेड़ सहित संरक्षकों व वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। आयोजक संस्था की तरफ से युवाओं की सजग टीम समर्पित भाव से आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति जी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य शासन के अलंकरण, अलर्ट ग्रूप आफ इण्डिया के धर्म वीर चक्र बहुमान और समाज रत्नश्री सम्मान से विभूषित शहर के शासकीय दिग्विजय कालेज के प्रोफ़ेसर डॉ.चन्द्रकुमार जैन मुख्य समारोह में उद्घोषणा का दायित्व वहन करेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ.जैन संघ के इस गरिमामय आयोजन में लगभग तीन दशक से अपनी सराहनीय सेवायें दे रहे हैं। 

श्री ललवानी द्वारा प्रदत्त विस्तृत जानकारी के अनुसार 27 जुलाई, सोमवार को स्वर्गारोहण महोत्सव के अंतर्गत श्री पार्श्वनाथ जैन बगीचे में होने जा रहे अखिल भारतीय भक्ति गीत स्पर्धा में महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,उड़ीसा,छत्तीसगढ़ आदि राज्यों की संगीत मंडलियों की सहभागिता रहेगी। गुरुदेव के स्वर्गारोहण दिवस पर सुबह छह बजे से गुरु इकतीसा का पाठ एवं आरती होगी. प्रातः 8.30 बजे मंगल प्रवचन और गुणानुवाद सभा होगी। प्रातः 10 बजे गुरुदेव की पूजा के साथ ही दोपहर 2.30 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। रात्रि में 8.00 बजे से जैन बगीचे में भक्ति गीत स्पर्धा शुरू होगी। दिन भर के कार्यक्रमों को रोचक बनाने के लिए इस बार धर्म प्रभावना स्वरूप विशेष लक्की ड्रा निकालने की व्यवस्था भी की जा रही है, जिसमें भाग्यशालियों को पुरस्कार दिए जायेंगे। श्री संघ एवं आयोजन समिति ने सभी गुरु भक्तों और समस्त साधार्मिकों से सभी कार्यक्रमों में सहभागी बनकर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है. 

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार